Friday, April 26, 2024
Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट- भीड़ ने गाड़ी को घेरा, बंगाल के पुलिस अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद जाते समय उनकी गाड़ी को मुस्लिमों की भीड़ ने घेर लिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 18, 2019 16:08 IST
Kailash Vijayvargiya tweets that muslim crowd stop his car while going to Murshidabad- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Kailash Vijayvargiya tweets that muslim crowd stop his car while going to Murshidabad

मुर्शिदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद जाते समय उनकी गाड़ी को मुस्लिमों की भीड़ ने घेर लिया। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वींट संदेश में लिखा है कि भीड़ की उग्रता को देखते हुए लग रहा है कि उसे भड़काकर उनके खिलाफ किया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वींट संदेश में यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी यानि एसपी और डीजी फोन नहीं उठा रहे हैं।

अपने पहले ट्वींट संदेश में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, “मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है!’’

कैलाश विजयवर्गीय ने इसके बाद दूसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘‘में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ।’’

इसी घटना का अपने तीसरे ट्वीट में जिक्र करते हुए कैलाव विजयवर्गीय ने लिखा, ‘‘मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मुस्लिमों की भीड़ ने रिक्शा सामने अड़ाकर हमारा रास्ता रोक दिया। भीड़ की उग्रता देखकर लगता है कि इन्हें भड़काकर हमारे खिलाफ किया गया है। प्रशासन की लापरवाही इससे नजर आती है कि कोई फोन तक नहीं उठा रहा!’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement