Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी में सभी मुद्दों पर सहमति बनी, अब मुंबई में शिवसेना के साथ होगी मीटिंग

महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी में सभी मुद्दों पर सहमति बनी, अब मुंबई में शिवसेना के साथ होगी मीटिंग

बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि दोनों दलों के बीच हर मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई है। अब हम दोनों दल अपने प्री-पोल अलायंस में शामिल दलों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी की बैठक शिवसेना के नेताओं के साथ मुंबई में होगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 21, 2019 18:47 IST
NCP Congress Meeting- India TV Hindi
Image Source : ANI NCP Congress Meeting

नई दिल्ली: महाराष्ट्र गठन को लेकर अभी तक कन्फ्यूजन की स्थिति बरकरार है। शिवसेना के नेतृत्व में कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार के गठन की कवायद चल रही है लेकिन अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं पाई है। इसी सिलसिले में आज दिल्ली में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि दोनों दलों के बीच हर मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई है। अब हम दोनों दल अपने प्री-पोल अलायंस में शामिल दलों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी की बैठक शिवसेना के नेताओं के साथ मुंबई में होगी और अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबतक की बातचीत अच्छी रही है।  

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए जबकि एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हुए। इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को स्वीकृति प्रदान कर दी और शुक्रवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है। 

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन की रूपरेखा पर विचार करने के लिए एनसीपी नेताओं की इस अहम बैठक के बाद शुक्रवार को दोनों पार्टियों के नेता मुंबई में शिवसेना नेताओं के साथ मंथन करेंगे जिसकी घोषणा पृथ्वीराज च्वहाण ने कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद की। 

आपको बता दें कि कल मुम्बई में 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानभवन में होगी जिसमें नेता का चयन होगा । उद्धव ठाकरे कल दोपहर 12 बजे मुंबई महापौर के चुनाव के लिए रहेंगे मौजूद। हालाँकि मुंबई की महापौर और उपमहापौर निर्विरोध चुने जा चुके हैं लेकिन कल आधिकारिक तौर पर ऐलान होगा और इसके लिए उद्धव खुद मौजूद रहेंगे। कल दोपहर 12 बजे उद्धव ठाकरे बीएमसी मुख्यालय जाएँगे जहाँ महापौर का चुनाव होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement