Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मैंने लालू को नहीं BJP को कहा था विषैला सांप: नीतीश

नई दिल्ली: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट पर उठे विवाद पर सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि, 'मैंने लालू को नहीं बीजेपी को सांप कहा था।' गौरतलब है कि आज सुबह नीतीश

Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: July 22, 2015 18:27 IST
मैंने लालू को नहीं BJP को...- India TV Hindi
मैंने लालू को नहीं BJP को सांप कहा था: नीतीश

नई दिल्ली: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट पर उठे विवाद पर सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि, 'मैंने लालू को नहीं बीजेपी को सांप कहा था।' गौरतलब है कि आज सुबह नीतीश ने एक ट्वीट किया था- जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग, चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।

नीतीश कुमार के इस ट्वीट पर लालू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'दुष्ट प्रकृति के होंगे जिन्होंने नीतीश कुमार से ऐसा सवाल किया है। लालू ने कहा कि, हो सकता है बीजेपी के सन्दर्भ में नीतीश कुमार ने ये बात कही होगी, इस पर नीतीश कुमार ही सफाई दे सकते हैं।'

"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग। चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।"

कवि रहीम के दोहे के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की तुलना विषैले सांप से कर दी थी। ट्विटर पर #AskNitish अभियान के तहत कल करीब एक घंटे तक लोगों के सवालों का जवाब देने के क्रम में मुख्यमंत्री ने यह दोहा कहा। दरअसल, फॉलोअर सुनील चंडक ने सवाल किया था कि लालूजी के साथ आप जीतेंगे तो आपकी सरकार कैसे विकासशील सरकार दे पाएगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग। चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।

मुख्यमंत्री ने दोहे के माध्यम से स्पष्ट किया कि अगर आपका लक्ष्य सही है तो साथ में कोई भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन इस दोहे में नीतीश कुमार ने जो कहा उससे लालू यादव की तुलना एक विषैले सांप से हो गयी। लालू ने भी नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता घोषित करते हुए जहर का घूँट पीकर गठबंधन किये जाने  की बात कही थी।

उन्होंने फॉलोअर्स के लगभग सभी प्रकार के सवालों के जवाब दिए। शाम 6.53 बजे से नीतीश कुमार ने फॉलोअर्स के सवालों का जवाब देना शुरू किया और शाम 7.39 बजे तक ऑनलाइन ट्विट्स करते रहे। विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति करेंगे। विकास के लिए लोग उन्हें वोट करेंगे। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि के विकास पर जोर दिया। एक फॉलोअर ने जब उनसे केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वादों को पूरा करने में असफल रही है। बिहार लंबे समय बाद विकास के ट्रैक पर आया है। इसे ट्रैक से उतारने वालों की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

पढ़िए नितीश कुमार से हुए सारे सवाल-जवाब...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement