Saturday, May 04, 2024
Advertisement

पिनारई विजयन को भ्रष्टाचार मामले में सर्वोच्च न्यायालय का नोटिस

सीबीआई ने विजयन और छह अन्य को बरी करने, जबकि शेष तीन आरोपियों पर मुकदमा चलाने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 11, 2018 14:37 IST
SNC-Lavalin-Corruption-Case-Supreme-Court-Issues-Notice-to-Kerala-CM-Pinarayi-Vijayan- India TV Hindi
पिनारई विजयन को भ्रष्टाचार मामले में सर्वोच्च न्यायालय का नोटिस

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और अन्य को नोटिस जारी किया है। राज्य में तीन जलविद्युत परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया गया है। न्यायमूर्ति एन.वी. रमण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने मामले की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है।

यह मामला केरल में तीन जलविद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण में धांधली से संबंधित है।

सीबीआई ने विजयन और छह अन्य को बरी करने, जबकि शेष तीन आरोपियों पर मुकदमा चलाने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

यह मामला 1990 के दशक से संबंधित है, जब विजयन केरल में ऊर्जा मंत्री थे।

उन तीन आरोपियों ने भी इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था, जिन के खिलाफ उच्च न्यायालय ने सुनवाई शुरू करने को कहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement