Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Arvind Kejriwal: "AAP को कुचलने की हर कोशिश कर रही बौखलाई भाजपा, गुजरात में चुनाव हारने का लग रहा डर," केजरीवल ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) में से किसी को भी झूठे आरोप में जेल भेजा जा सकता है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 28, 2022 18:36 IST
Delhi CM Arvind Kejriwal(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi CM Arvind Kejriwal(File Photo)

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का लग रहा है, जिसकी वजह से वह AAP को कुचलने के लिए हर संभव प्रयास करल रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) में से किसी को भी झूठे आरोप में जेल भेजा जा सकता है। अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक दिन पहले CBI द्वारा ‘आप’ के संचार-प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किए जाने के बाद आई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात में AAP के तेजी से बढ़ते ग्राफ से बौखला गई है और अपना आपा खो बैठी है।   

'कई दौर की पूछताछ के बाद नायर को किया गिरफ्तार' 

केजरीवाल ने दावा किया कि CBI ने नायर को कई दौर की पूछताछ के बाद तब गिरफ्तार किया, जब उन्होंने (नायर) आबकारी नीति ‘घोटाले’ में फंसाने के लिए सिसोदिया के खिलाफ गलत बयान देने के लिए एजेंसी के दबाव में आने से इंकार कर दिया था। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ‘बिल्कुल झूठे’ आरोपों में सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान और अब नायर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ अगले सप्ताह, वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। अगर वे नायर जैसे पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो वे किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं।’’ 

'वे बेहद बौखला गए हैं और आपा खो बैठे हैं'

सूत्रों के मुताबिक, नायर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित ‘साजिश’ में भूमिका के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। नायर की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘वे बेहद बौखला गए हैं और आपा खो बैठे हैं क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी का (लोकप्रियता) ग्राफ हर दिन बहुत तेज गति से चढ़ रहा है। गुजरात के लोग सड़कों पर उतरकर खुलेआम उनकी (भाजपा) आलोचना कर रहे हैं।’’ केजरीवाल ने भाजपा नीत केंद्र पर आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में हार के डर से ‘आप’ नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए चौबीसों घंटे साजिश रचने का आरोप लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement