Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Asaduddin Owaisi: AIMIM सुप्रीमो का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों की हर निशानी मिटाना चाहती है बीजेपी

ओवैसी ने कहा, बीजेपी की एक प्रवक्ता ने हमारे पैगम्बर के बारे में अनाप-शनाप बात की लेकिन कांग्रेस से किसी ने विरोध नहीं किया।

Rajesh Purohit Reported by: Rajesh Purohit
Updated on: June 08, 2022 20:13 IST
Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi BJP, Asaduddin Owaisi Gyanvapi- India TV Hindi
Image Source : PTI AIMIM party President Asaduddin Owaisi.

Highlights

  • बीजेपी और RSS मुसलमानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके हैं: ओवैसी
  • BJP की एक प्रवक्ता ने पैगम्बर के बारे में अनाप-शनाप बात की: ओवैसी
  • पैगम्बर के बारे में बोलो तो कुछ नहीं होता, पवार को बोलो तो जेल में डाल देते हैं: ओवैसी

Asaduddin Owaisi: AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मुल्क के हालात ऐसे हैं कि बीजेपी और RSS मुसलमानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी हर निशानी को मिटा देना चाहते हैं, और जब ऐसा होगा तो अपने आप को सेक्युलर कहने वाली पार्टियां कुछ नहीं बोलेंगी। उन्होंने कहा, ‘इस तरह से जब रुसवा किया जाएगा तो लोकतंत्र से नौजवानों के भरोसा उठ जाएगा। वे अपने आप को घर मे बंद कर लेंगे और ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नही होगा।’

‘BJP प्रवक्ता ने हमारे पैगम्बर के बारे में अनाप-शनाप बोला लेकिन...’

ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी की एक प्रवक्ता ने हमारे पैगम्बर के बारे में अनाप-शनाप बात की लेकिन कांग्रेस से किसी ने विरोध नहीं किया। उद्धव ठाकरे के बारे में कुछ बोलो तो कालिख पोत देते है। शरद पवार के बारे में कुछ बोलो तो जेल में डाल देते हैं। मोदी, योगी के बारे में कुछ बोलो तो जेल जाओगे लेकिन रसूल के बारे में कुछ अनाप-शनाप बोलेंगे तो कुछ नहीं होता।’ ओवैसी बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक कथित बयान को लेकर बोल रहे थे।

‘आप मुसलमानों के भी पीएम हैं, पार्टी प्रवक्ता के खिलाफ ऐक्शन लें’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वह अपनी पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ ऐक्शन लें। आप मुसलमानों के भी प्रधानमंत्री हैं। आप प्रवक्ता को बताइए कि उसने गलती की है। इस बारे मे शरद पवार को, उद्धव ठाकरे को भी बोलना चाहिए।’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘शरद पवार जब प्रधानमंत्री से मिले तो पवार ने संजय राउत की बात की पीएम से लेकिन नवाब मलिक का नाम नहीं लिए। संजय का नाम लिए लेकिन मलिक का नाम नही लिया। क्या संजय से कम है मलिक?’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement