Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Gyanvapi Masjid Case: ओवैसी और महबूबा मुफ्ती दोबारा इतिहास पढ़ें, जानें ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने और क्या कहा

Gyanvapi Masjid Case: ओवैसी और महबूबा मुफ्ती दोबारा इतिहास पढ़ें, जानें ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने और क्या कहा

मीनाक्षी ने कहा, 'मैं उनसे (असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ्ती) शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए कहना चाहती हूं और उन्हें फिर से इतिहास पढ़ने का सुझाव देना चाहती हूं। ये मामला कोर्ट में है और उन्हें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और माहौल को खराब नहीं करना चाहिए।'

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated : May 16, 2022 19:52 IST
Meenakashi Lekhi - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Meenakashi Lekhi 

Highlights

  • यूपी के बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर देशभर में चर्चा
  • केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान आया सामने
  • कहा- असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ्ती शांति और भाईचारा बनाए रखें

Gyanvapi Masjid Case: यूपी के बनारस का ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid Case) देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान सामने आया है और उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया है।

मीनाक्षी ने कहा, 'मैं उनसे (असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ्ती) शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए कहना चाहती हूं और उन्हें फिर से इतिहास पढ़ने का सुझाव देना चाहती हूं। ये मामला कोर्ट में है और उन्हें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और माहौल को खराब नहीं करना चाहिए।'

ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में शिवलिंग मिला!

दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid Case) के सर्वे का काम आज पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद हिंदू पक्ष ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में शिवलिंग मिला है और इसको लेकर वे बहुत खुश हैं। इस खबर के सामने आने के बाद देशभर में अलग-अलग तरह की बयानबाजी भी शुरू हो गई। 

ओवैसी ने दिया था ये बयान

ज्ञानवापी में शिवलिंग के दावे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) थी और कयामत तक रहेगी। उन्होंने कहा कि निचली अदालत का फैसला संसद के 91 एक्ट का उल्लंघन है। ये एक्ट इसलिए बना था कि किसी भी मजहब के मंदिर मस्जिद के नेचर और करेक्टर में कोई बदलाव न हो।

पीडीपी चीफ ने भी केंद्र पर किया अटैक

वहीं इस मुद्दे पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि ये ध्यान भटकाने की राजनीति है। इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता है। ये लोग ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद सब बंद हो जाएगा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement