Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. चिराग पासवान ने बताई PM मोदी की क्या-क्या है इच्छाशक्ति, पिता के भी सपने का किया जिक्र

चिराग पासवान ने बताई PM मोदी की क्या-क्या है इच्छाशक्ति, पिता के भी सपने का किया जिक्र

LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि गठबंधन को जीत नरेंद्र मोदी की वजह से हासिल हुई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 07, 2024 13:39 IST, Updated : Jun 07, 2024 13:39 IST
Chirag Paswan, Chirag Paswan NDA, Chirag Paswan Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान।

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शुक्रवार को NDA के संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के घटक दलों के सभी नेताओं ने किया। इस मौके पर बोलते हुए चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि भारत को विकसित बनाने की इच्छाशक्ति सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है।

‘PM मोदी की वजह से NDA को प्रचंड जीत हासिल हुई है’

चिराग पासवान ने कहा, 'यहां पर मौजूद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए मैं अपने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं कि आपकी वजह से NDA को प्रचंड जीत हासिल हुई है। इसका श्रेय आपको जाता है। आप ही में वह इच्छाशक्ति थी जिसने इतिहास में इस तरह की प्रचंड जीत को दर्ज कराने का काम किया है। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA को इतनी बड़ी जीत मिली है। आप ही की वजह से आज हम लोग दुनिया में गर्व से कहते हैं कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। भारत की जनता को आप पर पूरा विश्वास है।’

‘आप ही में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की इच्छाशक्ति’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति के बारे में बोलते हुए चिराग ने कहा, ‘आप ही में वह इच्छाशक्ति है जो गांव और शहर के बीच की दूरी को मिटा सकता है। आप ही में वह इच्छाशक्ति है जो अमीरी और गरीबी के फासले को पाट सकता है। आप ही में यह लक्ष्य रखने की इच्छाशक्ति है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे। भारत को विकसित देश बनाने की ओर आप ही हम लोगों को लेकर चल सकते हैं। मैं और मेरी पार्टी की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।’

‘देशवासियों को अंधकार से निकालने की एकमात्र उम्मीद आप हैं’

इस मौके पर चिराग ने अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी याद किया। अपने पिता के कथन को याद करते हुए चिराग ने कहा,  ‘अंत में मैं इतना जरूर कहूंगा कि मेरे पिता और मेरे नेता राम विलास पासवान जी ने कहा था कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेरा है। मुझे लगता है उनके इस सपने को, इस लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को अंधकार से निकालने की एकमात्र उम्मीद आप हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement