Saturday, April 27, 2024
Advertisement

India Tv Samvaad 2024: इंडिया टीवी संवाद के मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जानें क्या कहा

इंडिया टीवी संवाद के मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे हैं। उन्होंने इंडिया टीवी से तमाम मुद्दों पर बात की और जनता के सवालों के खुलकर जवाब दिए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार होने पर मंत्री बनेंगे।

Reported By : Saurabh Sharma Written By : Rituraj Tripathi Updated on: January 17, 2024 14:24 IST
Om Prakash Rajbhar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी संवाद के मंच पर ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ: इंडिया टीवी संवाद के मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गेस्ट के तौर पर पहुंचे। उन्होंने जनता के सवालों के खुलकर जवाब दिए। इंडिया टीवी ने उनसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे।

पिछड़ों का हक समाजवादी पार्टी ने लूटा है: राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम सच बोलते हैं, उसके अलावा कुछ भी नहीं बोलते। पिछड़ों का हक समाजवादी पार्टी ने लूटा है। मुसलमानों को नफरत के अलावा कुछ भी नहीं दिया। इनका वोट बीजेपी में चला गया। 2017 में हारे, 2022 में हारे और अब 2024 हारेंगे। उनके साथ है ही कौन? यहां राजभर खड़ा है, जो बोरी भरकर वोट दे देगा।'

PDA-PDA चिल्लाने से अखिलेश को वोट नहीं मिलेगा

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'PDA-PDA चिल्लाने से अखिलेश को वोट नहीं मिलेगा। असली फाइनल तो 2024 है। अखिलेश को यूपी में एक भी सीट नहीं मिलेगी।'

अखिलेश यादव 100 फीसदी झूठ बोलते हैं: राजभर

राजभर ने कहा, 'अखिलेश यादव 100 फीसदी झूठ बोलते हैं। वह मायावती के पास नहीं गए, मैंने कहा था कि उनके दरवाजे पर जाकर प्रधानमंत्री बनाने का नारा लगाओ।'

मुस्लिम वोट बढ़ेगा: राजभर

 राजभर ने कहा कि पिछले चुनाव में 14 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट किया था। इस बार ये वोट 25 फीसदी हो जाएगा। अब खातों में डायरेक्ट लाभ पहुंच रहा है। आयुष्मान कार्ड का फायदा ले रहा है। बिचौलिया खत्म हो गया है।  

बीजेपी सरकार में दंगे नहीं होते: राजभर

यूपी में सपा सरकार के समय दंगे होते थे, सीएम योगी और पीएम मोदी की वजह से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। यहां न दंगा होता है और न कर्फ्यू लगता है। सपा किस नाम पर वोट मांगेगी? यादव वोट भी बीजेपी को मिल रहा है। 

अखिलेश धोखा देने में माहिर, जब कैबिनेट विस्तार होगा, मैं मंत्री बनूंगा: राजभर

राजभर ने कहा कि अखिलेश धोखा देने में माहिर हैं।  2 बार मायावती को धोखा दिया, हमें धोखा दिया। निषाद को धोखा दिया। वह चाहते हैं कि वही नेता बने रहें और कोई नेता नहीं है। 2 साल पहले से ये बात तय है कि जब विस्तार होगा, राजभर मंत्री बनेगा। राम मंदिर कार्यक्रम होने दीजिए। राजभर ने कहा कि बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी, उसे जंगलराज कहा गया। अब नीतीश चौराहे पर खड़े होकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: 

India Tv Samvaad 2024: CM योगी ने बताया- राम मंदिर का निर्माण असंभव था, 10 सालों में आने वाले हैं 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट

India Tv Samvaad 2024: संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय निषाद, बोले- गर्व है राम मंदिर बन रहा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement