Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: Exit poll से पहले कांग्रेस ने लिया चौंकाने वाला फैसला!

Lok Sabha Elections 2024: Exit poll से पहले कांग्रेस ने लिया चौंकाने वाला फैसला!

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने Exit poll को लेकर टीवी पर होनेवाली डिबेट्स से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Niraj Kumar Published : May 31, 2024 18:50 IST, Updated : Jun 01, 2024 0:12 IST
Pawan Kheda, congress- India TV Hindi
Image Source : CONGRESS पवन खेड़ा, प्रवक्ता कांग्रेस

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने कल टीवी चैनल्स पर होने वाले Exit poll के डिबेट से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वह इन अटकलों, अनुमानों और कयासों में शामिल नहीं होना चाहती।

4 जून से डिबेट्स में फिर से हिस्सा लेगी कांग्रेस

पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। और 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।  किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के इस फैसले पर कहा कि कांग्रेस पूरे चुनाव में यह प्रचार करती रही कि उसे बहुमत मिलने वाला है। लेकिन उन्हों भी मालूम है कि उनकी हार होनेवाली है इसलिए वे मीडिया का सामना नहीं कर सकते।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement