Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. चुनाव आयोग ने बताया कितने करोड़ लोगों ने वोटिंग की, बोले- वादी में चुनाव अब कराएंगे

चुनाव आयोग ने बताया कितने करोड़ लोगों ने वोटिंग की, बोले- वादी में चुनाव अब कराएंगे

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि भारत में जितना मतदान हुआ है वह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 03, 2024 13:15 IST, Updated : Jun 03, 2024 13:58 IST
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।- India TV Hindi
Image Source : ANI चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन संपन्न होने के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्तों ने देश के वोटर्स को मतदान के लिए धन्यवाद दिया है। चुनाव आयुक्तों ने कुर्सी से उठकर देश की जनता को स्टैंडिग ओवेशन दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान और सुरक्षा कर्मी शामिल रहे थे। 

कितने करोड़ वोट डाले गए?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

कश्मीर में चुनाव कब?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में चुनाव पर हमसे पूछा जाता था कि वादी में चुनाव कब कराएंगे.. हम कहते है अब कराएंगे।

इस चुनाव में हिंसा नहीं देखी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे।

10,000 करोड़ रुपये की ज़ब्ती 

सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस चुनाव के दौरान लगभग 10,000 करोड़ रुपये की ज़ब्ती का रिकॉर्ड बनाया। यह 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है। स्थानीय टीमों को अपना काम करने का अधिकार दिया गया। दो निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ‘लापता जेंटलमेन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ‘‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।

मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है।"

सबके हेलिकाप्टर चेक हुए

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी कहा कि मीडिया ने खबर चलाई कि किसी का हेलिकाप्टर चेक कर लिया। मैं बताना चाहता हूं कि सबके हेलिकाप्टर चेक हुए। कोई मंत्री, सीएम कोई नहीं बचा। क्योंकि हमने ये सुनिश्चित किया कि कही कोई भी गड़बड़ी न हो। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले भाजपा नेताओं की अहम बैठक, विपक्ष की रणनीति पर किया गया मंथन

सिक्किम में कांग्रेस को नोटा से 3 गुना कम वोट मिले, जानें भाजपा का क्या रहा हाल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement