Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पांचवें फेज में कितने फीसदी वोटिंग हुई? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा

पांचवें फेज में कितने फीसदी वोटिंग हुई? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पांचवें फेज के चुनाव में 11.30 बजे रात तक 60.09% वोटिंग दर्ज की गई है। ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं। कुछ ही दिनों में आयोग पूरे आंकड़े जारी करेगा।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 21, 2024 6:35 IST, Updated : May 21, 2024 12:55 IST
Lok Sabha Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI Lok Sabha Elections 2024

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा। बीते सोमवार 20 मई 2024 को पांचवें फेज के तहत मतदान हुआ। इस चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदान संपन्न कराया गया है। चुनाव आयोग ने देर रात जानकारी दी है कि चुनाव के पांचवें फेज में रात 11.30 बजे तक 60.09 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं। कुछ ही दिनों में आयोग पूरे आंकड़े जारी करेगा। 

कहां कितनी वोटिंग हुई?

लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में बिहार की 5 सीटों पर 54.85 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 56.73 फीसदी, झारखंड की 3 सीट पर 63.07 फीसदी, लद्दाख की 1 सीट पर 69.62 फीसदी, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 54.29 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 67.59 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 74.65 फीसदी और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है। यानी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने क्या बताया?

चुनाव आयोग ने बताया है कि पांचवें फेज के चुनाव में 11.30 बजे रात तक 60.09% वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि ये डाटा अभी अनुमानित है। जो डाटा शेयर किया गया है कि वह फील्ड ऑफिसरों की ओर से सिस्टम में भेजा गया है। कुछ पोलिंग स्टेशन से डाटा आने में समय लगेगा। वहीं, इस आंकड़े में बैलट पेपर को भी शामिल नहीं किया गया है। 

4 जून को नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 5 फेज के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब अगले चरण यानी छठे और सातवें चरण का चुनाव 25 मई और एक जून को होगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- हिमाचल के लाहौल-स्पीति में कंगना रनौत को दिखाए गए काले झंडे, 'गो बैक' के नारे लगे; जयराम बोले- पथराव हुआ


PM नरेंद्र मोदी के पास हैं कितने जोड़ी कपड़े? ताजा इंटरव्यू में कर दिया खुलासा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement