अपने पहनावे को लेकर अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनके राजनीतिक करियर में उन पर सबसे बड़ा आरोप यह था कि उनके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं। मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह आरोप कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी ने लगाया था और उन्होंने एक जनसभा में इसका जवाब दिया था। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जिसने 250 करोड़ रुपये चुराए हों या ऐसा मुख्यमंत्री जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हों। गुजरात के लोगों ने एक स्वर में जवाब दिया था कि 250 जोड़ी कपड़ों वाला मुख्यमंत्री ठीक रहेगा।’’
कांग्रेस नेता के आंकड़े गलत- पीएम मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान की घटना को याद करते हुए, मोदी ने कहा कि उन्होंने एक जनसभा में चौधरी के आरोपों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने गलत आंकड़े बताए थे। मोदी ने कहा, ‘‘उस दिन मेरी एक जनसभा थी, जहां मैंने कहा कि मैं इस आरोप को स्वीकार करता हूं, लेकिन या तो (250 में से) शून्य गलत है या संख्या दो गलत है। फिर भी मैं आरोप स्वीकार करता हूं।’’
PM मोदी के कपड़ों पर राहुल ने किया था कटाक्ष
बता दें कि पिछले एक दशक में, विपक्ष ने प्रधानमंत्री की उनके पहनावे को लेकर आलोचना की है। हाल में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी के कपड़ों को लेकर कटाक्ष करते हुए दावा किया था कि वह प्रति माह 1.6 लाख रुपये का वेतन अर्जित करते हैं, लेकिन महंगे वस्त्र पहनते हैं।
अपनी मां को याद करते हुए 'ब्रांड मोदी' के सवाल पर दिया जवाब
जब पीएम से ब्रांड मोदी के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ‘ब्रांड’ क्या है और यह कैसे काम करता है। लोग मोदी के जीवन और उनके काम को देखते हैं। एक व्यक्ति, जिसने 13 साल तक एक राज्य के सीएम के रूप में और 10 साल तक पीएम के रूप में काम किया हो और उसकी 100 वर्षीय मां अपने अंतिम दिन सरकारी अस्पताल में बिताती है तो उस देश को ब्रांड की जरूरत नहीं है। देश समझ सकता है कि मेरा जीवन कुछ अलग है।
यह भी पढ़ें-
Video: राहुल गांधी ने कहा था 'मुसलमानों को आरक्षण देंगे', सामने आया पीएम मोदी के दावे का सबूत