Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘आज वीरभद्र सिंह जिंदा होते तो जरूर डांट लगाते’, जानें क्यों विक्रमादित्य सिंह पर भड़कीं कंगना रनौत

‘आज वीरभद्र सिंह जिंदा होते तो जरूर डांट लगाते’, जानें क्यों विक्रमादित्य सिंह पर भड़कीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि आज वीरभद्र सिंह नहीं है, तो इसलिए वह विक्रमादित्य सिंह को माफ कर दे रही हैं। कंगना में वीरभद्र सिंह को अपने लिए परम पूजनीय भी बताया। मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के सामने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 01, 2024 20:52 IST, Updated : May 01, 2024 20:52 IST
विक्रमादित्य सिंह और...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह के उस बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री को अशुद्ध कहा था। दरअसल, बीते दिनों एक जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान से उन्हें (कंगना रनौत ) सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि वो देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ नहीं पता है। वो यहां की जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं।" विक्रमादित्य सिंह के इसी बयान पर आज कंगना रनौत ने पलटवार किया।

कंगना ने वीरभद्र सिंह को बताया पूजनीय

अभिनेत्री ने कहा, “अगर आज वीरभद्र सिंह जिंदा होते, तो विक्रमादित्य सिंह को जरूर डांट लगाते और उन्हें मुझसे माफी मांगने के लिए कहते। उन्होंने मुझे बॉलीवुड में काम करने की वजह से अपवित्र कहा।'' कंगना ने मंडी में एक रैली में विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब कुछ लोग मुझे कह रहे हैं कि पहले खुद को शुद्ध करना होगा, क्योंकि मैं बॉलीवुड से आई हूं। यह टिप्पणी मेरे लिए अपमानजनक है, क्योंकि मैंने फिल्मों में काम करके ही अपने परिवार का साथ दिया है। उनका जीवन यापन किया है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो फिल्म में काम करके ही हासिल किया है। पहाड़ों से बाहर निकालकर नाम बनाने में संघर्ष करना पड़ता है।”

कंगना ने कहा, “आज जो लोग भी महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इस चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें कड़ा सबक जरूर सिखाएगी।” उन्होंने कहा कि आज वीरभद्र सिंह नहीं है, तो इसलिए वह विक्रमादित्य सिंह को माफ कर दे रही हैं। कंगना में वीरभद्र सिंह को अपने लिए परम पूजनीय भी बताया।  

kangana ranaut

Image Source : X
कंगना रनौत

'टपोरी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं कंगना'

इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर हमला बोलते हुए यह भी कहा था कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल वे (कंगना रनौत) कर रही हैं वो हिमाचल की संस्कृति में नहीं है। वे टपोरी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो मुंबई में रहकर टपोरी शब्दावली की आदी हो गई हैं। ऐसी भाषा शैली के लिए तो उन्हें मैं नमस्कार ही करता हूं।

बता दें, बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह पर दांव लगाया है।

यह भी पढ़ें-

फिल्म में कंगना के साथ कैसी रही जोड़ी? आप की अदालत में चिराग पासवान ने बताया

'ये तुम्हारे बाप-दादा की...', कंगना के तीखे हमले पर बोले विक्रमादित्य- हिमाचल में कभी इस्तेमाल नहीं हुई ऐसी भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement