'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब', संसद में बोले पीएम मोदी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब', संसद में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो रहा है। कांग्रेस के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े किए।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में आज चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं के सभी सवालों के जवाब दिए। सदन में वह ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और भारतीय सेना के शौर्य पर भी जमकर बोले। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस मजे ले रही थी। कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन महादेव पर भी सवाल उठाए गए।
Jul 29, 20257:56 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
भारत 'बुद्ध' की भूमि है, युद्ध की नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि भारत 'बुद्ध' की भूमि है, युद्ध की नहीं। हम समृद्धि और शांति चाहते हैं। लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि समृद्धि और शांति का रास्ता ताकत से होकर गुजरता है।'
Jul 29, 20257:39 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
सिंधु जल समझौता पर भी पीएम मोदी ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौता सीधे-सीधे भारत के स्वाभिमान के साथ बहुत बड़ा धोखा था। 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देना ये सबसे बड़ी गलती थी। नेहरू जी ने ही ये सिंधु जल समझौता किया था।
Jul 29, 20257:33 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
करतारपुर साहिब तक नहीं ला पाई कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1971 में अगर समझ होती तो PoK वापस आ जाता। कांग्रेस करतारपुर साहिब तक वापस नहीं ला पाई।
Jul 29, 20257:26 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
PoK पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि PoK को वापस क्यों नहीं ले रहे हो? इससे पहले उनसे पूछना होगा कि किसकी सरकार ने PoK पर कब्जा करने का मौका दिया था।
Jul 29, 20257:14 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
सीमा पर सेनाएं सक्षम
पीएम मोदी ने कहा कि जब सीमा पर सेनाएं सक्षम होती हैं। तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है। कांग्रेस ने सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सोचा तक भी नहीं।
Jul 29, 20257:12 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
ऑपरेशन महादेव पर भी विपक्ष का सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन महादेव पर कहा कि पहलगाम आतंकियों को कल मार गिराया गया है। विपक्ष के लोगों ने ऑपरेशन महादेव पर भी सवाल उठाए हैं।
Jul 29, 20257:11 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
कांग्रेस द्वारा जख्मों पर तेजाब छिड़कने जैसा बयान
पीएम मोदी ने संसद में कहा कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बदलता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक बिल्कुल नए सदस्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो तमाशा था। कांग्रेस का ये बयान जख्मों पर तेजाब छिड़कने जैसा है।
Jul 29, 20257:08 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
पाकिस्तान के एक हजार मिसाइलें और ड्रोन गिराए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एक हजार मिसाइलें और ड्रोन मार गिराए गए। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की हर जगह चर्चा हो रही है।
Jul 29, 20257:04 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
विपक्ष पर हंस रहा पूरा देश- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर पूरा देश हंस रहा है। कांग्रेस पूछ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका? इसलिए उनको जवाब है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है।
Jul 29, 20257:02 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
भारत में कुछ लोग रो रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी और उनके आका रो रहे हैं। इधर भारत में भी कुछ लोग रो रहे हैं।
Jul 29, 20256:58 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी
प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ करी तो करारा जवाब मिलेगा।
Jul 29, 20256:54 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो रही कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो रहा है।
Jul 29, 20256:51 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पीएम मोदी को आया फोन
पीएम मोदी ने कहा अमेरिका के उप राष्ट्रपति का फोन आ रहा था, मैं उनका फोन नहीं उठा पाया। तब मैंने दुबारा से कॉल बैक किया तब उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। तब मेरा उनको जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये सब 9 मई की रात की बात है। 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था।
Jul 29, 20256:49 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
पाकिस्तान के DGMO का भारत आया फोन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत इतना बड़ा प्रहार होगा, उसने सोचा नहीं होगा। भारत के हमलों से डर कर पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन भारत आया। तब उसने कहा कि प्लीज अब बस करो... अब न मारो, बहुत मार खा लिया।
Jul 29, 20256:45 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
पाकिस्तान सेना को बताया कि हमारा क्या लक्ष्य था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था, जो हमने हासिल कर लिया। हमने अपना लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल किया।
Jul 29, 20256:43 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
आतंकियों के नाभि पर किया गया हमला- पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने सटीक तरीके से आतंकियों के नाभि पर हमला किया है। हमारी सेना ने 100 प्रतिशत सटीक हमला किया और उनके आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
Jul 29, 20256:40 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
10 मई को ऑपरेशन सिंदूर रोकने का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को हमने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने सेना का समर्थन नहीं किया। विपक्ष पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को भी आगे बढ़ा रहा था।
Jul 29, 20256:37 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
छिछोरापन कर रही थी कांग्रेस- पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस मजे ले रही थी। निर्दोषों की हत्या पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी। कांग्रेस छिछोरापन कर रही थी।
Jul 29, 20256:35 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को दुश्मन देश पर कार्रवाई करने से रोका नहीं। 193 देशों में सिर्फ 3 देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। बाकी सभी देश भारत के समर्थन में रहे।
Jul 29, 20256:33 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
हमारी कार्रवाई का दायरा काफी बड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत अपनी तरह से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाब देता रहेगा।
Jul 29, 20256:31 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
पाकिस्तान के कई एयरबेस अभी भी ICU में- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ऐसा हमला किया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस अभी भी ICU में हैं।
Jul 29, 20256:27 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला
पीएम मोदी ने कहा कि 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया है। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
Jul 29, 20256:23 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
सेना को दी गई खुली छूट
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना को खुली छूट दी गई थी। ये भी कहा गया था कि सेना तय करे कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है। ये मीटिंग में साफ-साफ कहा गया था।
Jul 29, 20256:21 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
ऑपरेशन सिंदूर में पूरे भारत ने साथ दिया
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरे भारत ने साथ दिया। हमने आंतकियों को मिट्टी मिलाने का काम किया है।
Jul 29, 20256:19 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं।
Jul 29, 20256:15 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
कैसे हुआ सीजफायर? बताएंगे पीएम मोदी
संसद में पीएम मोदी सीजफायर कैसे हुआ ये बताने वाले हैं। विपक्ष के एक-एक आरोप पर पीएम मोदी जवाब देंगे। कुछ ही देर में संसद में विपक्ष VS नरेंद्र मोदी की टक्कर होने वाली है।
Jul 29, 20256:13 PM (IST)Posted by Dhyanendra Chauhan
संसद में पहुंचे पीएम मोदी
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। वह अब से कुछ ही देर में बोलने वाले हैं।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन