Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने बोला बड़ा हमला, कहा- 'ये आदमी चतुर नहीं बल्कि धूर्त है, जनता को ठग रहा'

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने बोला बड़ा हमला, कहा- 'ये आदमी चतुर नहीं बल्कि धूर्त है, जनता को ठग रहा'

नीतीश कुमार पर जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 30, 2024 14:15 IST, Updated : Jan 30, 2024 14:15 IST
PK- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB प्रशांत किशोर

बेगूसराय: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत ने कहा है कि नीतीश कुमार चतुर आदमी नहीं हैं बल्कि निहायत ही धूर्त आदमी हैं और बिहार की 13 करोड़ की जनता को ठग रहे हैं। जेडीयू को विधानसभा चुनाव में 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

पीके ने और क्या कहा?

नीतीश कुमार के इतनी बार पलटने के बाद भी क्या जनता सुधरेगी या नहीं, बेगूसराय में पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लिखकर रखिए कि नीतीश कुमार अब चाहे जिस गठबंधन में लड़े या भाजपा के साथ लड़े, अगली बार विधानसभा चुनाव में इन्हें 20 से कम विधायक आएंगे। जेडीयू को आगामी विधानसभा चुनाव में 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। 

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें भाजपा के साथ लड़ें, महागठबंधन के साथ लड़ें या किसी के साथ लड़ें, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। आज जनता इतनी व्याकुल है, जनता ने नीतीश कुमार को वोट किया, लेकिन ये आदमी बार-बार पलटा है। जनता आज कितना असहाय महसूस कर रही है और नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है। अगले चुनाव में बिहार की जनता सूध समेत इसका हिसाब करेगी। 

हारने के डर से नीतीश गए भाजपा की शरण में: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं दावे के साथ कैमरे पर कह रहा हूं कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे है नीतीश कुमार। आप किसी भी वर्ग से बात कीजिए, किसी सामान्य नेता से बात कीजिए, पब्लिक से बात कीजिए, नीतीश कुमार के अपने सपोर्टर, वोटर और पार्टी के नेताओं से बात कीजिए। हर आदमी आज नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द और गलत बात कह रहा है। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा मत समझिए कि बिहार की जनता समझती नहीं है। यही नीतीश कुमार हैं जिन्हें 2010 में इनके नाम और चेहरे पर बिहार की जनता ने 206 विधायकों को जिताया था और आज यही नीतीश कुमार हैं, जिनके 42 विधायक जीते हुए हैं और एमपी के चुनाव में हारने के डर से भाजपा की शरण में गए हैं। अगर, मोदी जी और भाजपा का साथ नहीं रहा तो खाता भी नहीं खुलेगा।

ये भी पढ़ें:

न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई जाएगी स्वामी रामदेव की मूर्ति, दिल्ली में किया गया अनावरण

LAC पार कर गए भारतीय चरवाहे, चीनी सैनिकों के बीच मचा हड़कंप, VIDEO हुआ वायरल

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement