Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'आप की अदालत' में रजत शर्मा जी के साथ मेरा साक्षात्कार अवश्य देखें! सीएम योगी ने किया ट्वीट

'आप की अदालत' में रजत शर्मा जी के साथ मेरा साक्षात्कार अवश्य देखें! सीएम योगी ने किया ट्वीट

योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में उनका इंटरव्यू जरूर देखें। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यह उनका पहला टीवी इंटरव्यू है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 11, 2024 20:49 IST, Updated : May 11, 2024 21:48 IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से उनका इंटरव्यू देखने की अपील की है। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच योगी आदित्यनाथ ने पहला इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, यहां से गुंडा राज खत्म करने और लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों की स्थिति पर बात की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे। योगी आदित्यनाथ का यह इंटरव्यू शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लोगों से उनका इंटरव्यू देखने की बात कही है। उन्होंने लिखा "आज रात 10 बजे इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में रजत शर्मा जी के साथ मेरा साक्षात्कार... अवश्य देखें!

इंटरव्यू में इन विषयों पर हुई बात

इस इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडा राज खत्म करने, वोट जिहाद, लोकसभा चुनाव 2024, भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताएं, बुलडोजर और जनसंख्या नियंत्रण पर बात की है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि वह जल्द ही यूपी को गुंडा मुक्त राज्य बनाने के लिए एक डेडलाइन तय करेंगे। इस इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी की हाजिरजवाबी एक बार फिर देखने को मिली। अपने ऊपर लगे हर आरोप का उन्होंने बखूबी जवाब दिया और उनके हर जवाब पर हॉल में मौजूद जनता ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलने वाली हैं और एनडीए गठबंधन देश में कितनी सीटें जीतने वाला है।

लोकसभा चुनाव 2024 में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से बाहर जाकर लगातार बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैलियां की हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता का मूड भी समझा है। इसी आधार पर उन्होंने बताया कि 4 जून को आने वाले नतीजों की सूरत कैसी हो सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement