Friday, April 19, 2024
Advertisement

जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के चुनावी दफ्तर रहे आलीशान बंगले को प्रशासन ने ढहाया

कभी अतीक अहमद का चुनावी दफ्तर रहा कर्बला स्थित आलीशान बंगले पर आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 20, 2020 22:50 IST
Atique Ahmed Office Parts Demolished In Prayagraj- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Atique Ahmed Office Parts Demolished In Prayagraj

अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद भू-माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर आज भी प्रशासन का बुलडोजर चला है। कभी अतीक अहमद का चुनावी दफ्तर रहा कर्बला स्थित आलीशान बंगले पर आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो इस पर अवैध तरीके से निर्माण कराया गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृत नहीं था। पूर्व में भी इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन पुनः बगैर किसी आदेश के निर्माण करा लिया गया था। रविवार (20 सितंबर) को पुनः इस पर आदेशानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।  इस दौरान मौके पर कई थानों की फोर्स भी लगाई गई थी।

प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके करीबियों पर प्रयागराज प्रशासन का शिकंजा लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रशासन ने अतीक और उसके गिरोह से जुड़ी 20 से अधिक संपत्तियों को चिन्हित किया है। जिसमें आज उसके कर्बला स्थित चुनावी दफ्तर के कुछ हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बता दें कि अतीक की यह 13वीं ऐसी संपत्ति है जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही करोड़ों की दस संपत्तियों को प्रशासन ने पहले ही कुर्क कर लिया है। वहीं इस पूरी कार्रवाई को अतीक अहमद के वकील ने गैर कानूनी और प्रशासनिक गुंडागर्दी बताया है।

इसी कार्यालय से करियर की शुरुआत

इस पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी श्रीसत शुक्ला ने बताया कि अतीक अहमद के कार्यालय का कुछ हिस्सा अवैध था और पास नक्शे से अधिक जमीन पर बनाया गया था। उसी अवैध निर्माण को गिराया गया है। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने अपने राजनीतिक करियर को इसी कार्यालय से शुरू किया था।इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद गैंग के सदस्य और उसके करीबी मोहम्मद अब्बास खान के सिविल लाइंस स्थित शापिंग काम्पलेक्स मैक टाॅवर को सील करने के बाद PDA ने उसके ड्रीम प्रोजेक्ट किसान कोल्ड स्टोरेज पर भी सरकारी बुलडोजर चला दिया था।

बता दें कि योगी सरकार के निर्देश पर इन दिनों यूपी के जिन बड़े माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उसमें भूमाफिया घोषित हो चुके आईएस गैंग के सरगना बाहुबली अतीक अहमद का भी नाम शामिल है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement