Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही दिन में आ गए 3490 नए केस

अवस्थी ने बताया कि कुल 44, 520 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं, वहीं संक्रमण से अभी तक 1,497 लोग की मौत हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 28, 2020 20:22 IST
Coronavirus cases in noida till 28 july । डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही द- India TV Hindi
Image Source : PTI डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही दिन में आ गए 3490 नए केस 

लखनऊ. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मामले बढ़कर 27, 934 हो गए हैं।

Coronavirus cases in noida till 28 july । डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही द

Image Source : PTI
डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही दिन में आ गए 3490 नए केस 

अवस्थी ने बताया कि कुल 44, 520 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं, वहीं संक्रमण से अभी तक 1,497 लोग की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 91, 830 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि कुल 5,006 लोग को अपने घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है।

Coronavirus cases in noida till 28 july । डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही द

Image Source : PTI (FILE)
डराने लगे हैं उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस आंकड़े, एक ही दिन में आ गए 3490 नए केस 

बात अगर शहरों के अनुसार करें तो लखनऊ में पिछले 24 घंटे 247, नोएडा में 114, गाजियाबाद में 83, कानपुर में 268, वाराणसी में 138, मेरठ में 24, झांसी में 81, प्रयागराज में 125, बरेली में 335, गोरखपुर में 94, आगरा में 17, जौनपुर में 191, मुरादाबाद में 109, एटा में 30, प्रतापगढ़ में 36, ललितपुर में 20, बांदा में 19, हमीरपुर में 8, हाथरस में 5, महोबा में 13, बलरामपुर में 25, चित्रकूट में 32, कानपुर देहात में 4, अंबेडकर नगर में 1 और श्रावस्ती में 4 कोरोना मरीज सामने आए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement