Saturday, May 04, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश के भदोही में ENCOUNTER, 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के भदोही में सोमवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक 50 हजार का ईनामी बदमाश मारा गया जबकि उसकी साथी बदमाश भाग निकला।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2020 8:11 IST
उत्तर प्रदेश के भदोही में ENCOUNTER, 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर- India TV Hindi
Image Source : ANI उत्तर प्रदेश के भदोही में ENCOUNTER, 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में सोमवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक 50 हजार का ईनामी बदमाश मारा गया जबकि उसकी साथी बदमाश भाग निकला। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। भदोही पुलिस प्रशासन ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 'मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। मारे गए बदमाश का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।' बता दें कि कानपुर कांड के बाद से यूपी पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है।

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गों आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद से ही यूपी एकदम एक्टिव है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर अब ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

फिलहाल, विकास दुबे के मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में होने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके चलते इस क्षेत्र की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह ने स्वीकारा किया कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस से इनपुट मिला है कि विकास दुबे यहां आ सकता है, लिहाजा पुलिस पूरी तरह सतर्क और सजग है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement