Thursday, April 18, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: बाड़े में घुसकर आवारा कुत्तों ने किया हमला, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के लखनो गांव में रात में आवारा कुत्तों के हमले में 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 01, 2019 6:57 IST
बाड़े में घुसकर आवारा कुत्तों ने किया हमला, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत | Pixabay Representational- India TV Hindi
बाड़े में घुसकर आवारा कुत्तों ने किया हमला, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत | Pixabay Representational

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के लखनो गांव में रात में आवारा कुत्तों के हमले में 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई। बाउंड्री वॉल के अंदर रखी गई 250 से अधिक भेड़ों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके चलते वहां भगदड़ मच गई जिससे कई भेड़ों का दम घुट गया। वहीं, कुछ भेड़ों की मौत कुत्तों के काटने से हुई है। भेड़ों की मौत से भेड़ पालक का 5 लाख से अधिक रुपयों का नुकसान हुआ है। 

पशुचिकित्सकों का कहना है कि भगदड़ के दौरान दम घुटने से भेड़ों की मौत हुई है। भदोही का भेड़ पालक झल्लर पाल 250 भेड़ों का पालन कर रहा था। भेड़ों के पालन से ही उसकी आजीविका चल रही थी। बुधवार की शाम भेड़ पालक ने अपनी सभी भेड़ों को एक बाउंड्री के अंदर बनाए गए बाड़े में रखा था। सुबह जब भेड़ पालक अपनी भेड़ों के पास पहुंचा तो भेड़ों की स्थिति देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। जिन भेड़ों से उसकी आजीविका चल रही थी, भेड़े उसके सामने मृत अवस्था में पड़ी थी और कई बुरी तरह घायल थी।

भोर में कुछ कुत्तों ने बाउंड्री के अंदर घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया था। कुत्तों के हमले से भेड़ों में भगदड़ मच गई, जिससे सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई। भेड़ों की मौत से भेड़ पालक और उसके परिजनों का बुरा हाल है। भेड़ पालक के मुताबिक, उसकी पांच लाख रुपये से अधिक कीमत की भेड़ों की मौत हुई है। भेड़ पालक की सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्सकों ने घायल भेड़ों का इलाज शुरू किया। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement