Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एयरलाइन की गलती की वजह से कुत्ता पहुंचा जापान, जानें फिर क्या हुआ

एयरलाइन की गलती की वजह से कुत्ता पहुंचा जापान, जानें फिर क्या हुआ

हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस की टीम को एक कुत्ते की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल हुआ यूं कि, यूनाइटेड एयरलाइन ने कंसास के जर्मन शेफर्ड कुत्ते इरगो को गलती से विचिता की जगह जापान भेज दिया।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 15, 2018 18:53 IST
Dog bound for Kansas in US ends up in Japan on United...- India TV Hindi
Dog bound for Kansas in US ends up in Japan on United Airlines flight

हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस की टीम को एक कुत्ते की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल हुआ यूं कि, यूनाइटेड एयरलाइन ने कंसास के जर्मन शेफर्ड कुत्ते इरगो को गलती से विचिता की जगह जापान भेज दिया।

कंसास के केसीटीवी के अनुसार, नाइटड स्टेट के ओरेगन से विचिता जाने वाले परिवार ने  अपने कुत्ते को कार्गो में भेज दिया था। लेकिन जब परिवार कंसास एयरपोर्ट पर कार्गो सेंटर पर गया तो वहां उनके कुत्ते के बजाय कोई ओर कुत्ता था। जो देखने में इरगो की तरह ही लग रहा था। फिर यूनाइटेड एयरलाइन के स्टाफ ने कहा कि ग्रेट डेन के बदले उनका इरगो गलती से जापान के रास्ते पर चला गया है और वह अभी प्लेन में ही होगा। कुत्ते के परिवार ने जब केसीटीवी से बात की तो यूनाइटेड एयरलाइन को नहीं पता था कि उनका कुत्ता कहा हैं।?

कुत्ते के मालिक ने कहा कि वह केवल यह जानना चाहते हैं कि उनका कुत्ता कहां है। यूनाइटेड एयरलाइंस का अब कहना है कि,  इरगो का पता लग गया है और वह अपने परिवार के पास आने के लिए रास्ते में है। एयलाइन ने अपनी इस गलती पर खेद व्यक्त किया है साथ ही यह भी कहा है कि यह गलती डेनवर में फ्लाइट कनेक्शन्स के दौरान दो पालतू जानवरों को गलत डेस्टिनेशन में भेजे जाने की वजह से हुई।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement