Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'कश्मीर जीता-आतंकी हारे', आम लोगों के लिए फिर से खुले 16 पर्यटन स्थल, चहल-पहल बढ़ी

'कश्मीर जीता-आतंकी हारे', आम लोगों के लिए फिर से खुले 16 पर्यटन स्थल, चहल-पहल बढ़ी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में बंद किए गए कई पर्यटन स्थलों को दोबारा से खोल दिया गया है। इन जगहों पर पर्यटकों ने आना भी शुरू कर दिया है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 17, 2025 21:59 IST, Updated : Jun 17, 2025 22:04 IST
कश्मीर में खोले गए 16 पर्यटन स्थल।
Image Source : INDIA TV कश्मीर में खोले गए 16 पर्यटन स्थल।

कश्मीर फिर से जीत गया और आतंकी हार गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फिर से पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है। अच्छी बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के 16 पर्यटन स्थलों को एक बार फिर आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पहलगाम में आतंकी हमलों के 55 दिन बाद धरती पर जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में फिर से रौनक लौट आई है। कल तक वीरान देखने वाले कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल आज पर्यटन से गुलजार दिख रहे हैं।

क्यों बंद हुए थे पर्यटन स्थल?

करीब 2 महीने पहले आतंकियों ने पहलगाम में 26 निहत्थे लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद कश्मीर का पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ था। एहतियात के तौर पर सरकार को 87 पर्यटन स्थलों में से 47 पर्यटन स्थलों को बंद करना पड़ा था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और हालात में आ रही बेहतरी के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने फिलहाल 16 पर्यटन स्थलों को दोबारा खोल दिया है। इन पर्यटन स्थलों के खुलने के साथ ही कश्मीर में पर्यटन की वापसी से घाटी गुलज़ार हो रही है।

बिना डर के पहुंच रहे पर्यटक।

Image Source : INDIA TV
बिना डर के पहुंच रहे पर्यटक।

बिना डर के पहुंच रहे हैं पर्यटक

ये खूबसूरत और सुकून देने वाली तस्वीर है कश्मीर के खूबसूरत जबरवान पहाड़ों के दामन में स्थित श्रीनगर के निशात बाग की, जो पर्यटन की आमद से खचाखच भरा हुआ है। यहां आया हर टूरिस्ट अपने आप को महफूज महसूस कर रहा है। बिना डर और खौफ के कश्मीर की ठंडी फिजाओं में कोई तस्वीरें ले रहा है तो कोई यहां बिखरी सुंदरता का दीवाना बन गया है। कोई सेल्फी तो कोई रील बनाता नजर आ रहा है और ये खूबसूरत तस्वीरें बता रही हैं कि एक बार फिर आतंक हार गया और कश्मीर जीत गया। क्यों कि कश्मीर के हालात कैसे भी हो, एक बात तो साफ है कि पर्यटक इस खूबसूरत जगह से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाते हैं।

गुलज़ार हो रही है घाटी।

Image Source : INDIA TV
गुलज़ार हो रही है घाटी।

क्या बोले पर्यटक?

इंडिया टीवी से बात करते हुए पंजाब और जयपुर से आए पर्यटकों ने कहा- "आतंकी हमले का आम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है। बंद पर्यटन स्थलों को दोबारा खोलना एक अच्छी बात है। इसके लिए स्थानीय सरकार की सराहना करनी चाहिए क्योंकि इससे एक अच्छा संदेश बाहर जाएगा। कश्मीर सुरक्षित हैं, यहां कोई डर नहीं है। लोग देर रात तक बिना किसी डर और खौफ के घूम रहे हैं। अच्छा माहौल है, सब लोगों को आना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमला एक साजिश थी। उसका दुख जरूर है लेकिन अब हालात बेहतर हैं। ट्रेन सेवा भी शुरू हुई है और ऑपरेशन संदूर ने एक विश्वास दे दिया है। हम चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर आएं और कश्मीर हमेशा गुलजार रहें।"

कश्मीर में ये 8 पार्क खोले गए

पर्यटन स्थलों के खुलने के फैसले का कई जगहों पर पर्यटकों ने स्वागत किया है। पहले चरण में कश्मीर घाटी में आठ पार्क खोले गए हैं। इनमें पहलगाम में बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास अनंतनाग जिले में वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल उद्यान, बादामवारी पार्क, बतख पार्क और तकदीर पार्क भी शामिल हैं। उम्मीद है कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से जल्द ही कश्मीर में एक नया माहौल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा मार्ग 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित, चेहरा पहचान करने वाली प्रणाली तैनात, हजारों CCTV भी लगाए गए


Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए सज गया देवों के देव महादेव का दरबार, देखिए कैसा है इंतजाम?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement