Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. डोडा में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, बोले- 'तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है चुनाव'

डोडा में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, बोले- 'तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है चुनाव'

जम्मू-कश्मीर के डोडा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उनकी रैली में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 14, 2024 12:34 IST, Updated : Sep 14, 2024 13:37 IST
डोडा में पीएम मोदी ने की जनसभा।- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI (YT) डोडा में पीएम मोदी ने की जनसभा।

डोडा: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी चुनावी रैली को संबोधित करने डोडा पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटों सफर किया है। इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं दिख रहा और चारों तरफ जोश ही जोश है। आपके इस प्यार को मैं दोगुनी-तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिल करके एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे और ये मोदी की गारंटी है।'

परिवारवादी गुमराह करते रहे

उन्होंने कहा, 'इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उनकी राजनीतिक दलों ने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रहीं। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी कभी भी उभरने ही नहीं दिया।' 

2000 के बाद नहीं हुए पंचायत चुनाव

पीएम ने कहा, 'आप भी जानते हैं यहां 2000 के बाद पंचायत के चुनाव नहीं हुए, यहां बीडीसी के चुनाव कभी हुए ही नहीं। दशकों तक यहां परिवारवाद ने यहां के बच्चों को यहां के होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया और इसलिए ही 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया है। फिर 2018 में यहां पंचायत के चुनाव कराए गए, 2019 में बीडीसी के चुनाव हुए और 2020 में पहली बार डीडीसी के चुनाव कराए गए। ये चुनाव इसलिए कराए गए ताकि जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेसी ग्रॉस रूट तक पहुंचे और युवा जम्हूरियत की कमान संभालने के लिए आगे आए। परिवारवाद की राजनीति करने वाले नहीं चाहते थे कि यहां के नौजवान राजनीति में आगे आएं। बीते सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास का नया दौर आया है। इसका क्रेडिट इन्ही नौजवानों का है। मैं आज जम्मू-कश्मीर के युवा को, चाहे वो बेटी हो या बेटा हो, उनके जोश और जज्बे को सैल्यूट करता हूं।'

तीन खानदान बनाम नौजवान

उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच है। एक तरफ तीन खानदान हैं और दूसरी तरफ सपने लेकर निकल पड़े जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान बेटे-बेटियां हैं। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान पीडीपी का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है। ये तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं। इन तीन खानदानों ने यहां करप्शन को बढ़ावा दिया, जमीन कब्जा करने वाले गिरोहों को बढ़ावा दिया। छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए आप लोगों को तरसाया गया, तड़पाया गया, सरकारी नौकरियों में सिर्फ उन्हीं लोगों को भर्ती किया गया, जो इन तीन खानदानों के खास थे। इन तीन खानदानों ने यहां अलगाव और आतंकवाद के लिए जमीन तैयार की और इसका फायदा देश के दुश्मनों ने उठाया। ये लोग आतंकवाद को इसलिए पाल पोस रहे थे, ताकि इनकी अरबों-खरबों की दुकान चलती रहे। इनके इस गुनाह की वजह से हमारे हजारों नौजवानों की जान चली गई।'

कभी दिन ढलते लग जाता था अघोषित कर्फ्यू

पीएम ने कहा, 'आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहीं अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी, सारा कामकाज ठप। हालत ये थे कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। ये सबकुछ आपने किया है। आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं। आज ही हमने टीकालाल टपलू जी को याद किया है और श्रद्धांजलि दिया है, इसी दिन उन्हें आतंकवादियों ने शहीद किया था। उनकी हत्या के बाद ही कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार शुरू किया गया। भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के हित में आवाज उठाई और काम किया। जम्मू-कश्मीर भाजपा ने आतंकवाद के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए व्हाइट पेपर लाने का भी फैसला लिया है। भाजपा सिर्फ कहती नहीं है, करके दिखाती है।'

मेडिकल कॉलेज खुलना सपना था

उन्होंने कहा, 'जिन राजनीतिक दलों ने वर्षों तक जम्मू-कश्मीर पर राज किया, उन्होंने आपके बच्चों के भविष्य पर कभी ध्यान नहीं दिया। यहां पहले एक-एक स्कूल खोलने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता था। हर काम के लिए आंदोलन करना पड़ता था। इसके बावजूद कई साल बीत जाते थे और कुछ नहीं होता था। मेडिकल कॉलेज खुलना तो सपने से कम नहीं था। आप जब यहां से घर जाइयेगा तो सोचिएगा कि क्यों आपके बच्चों को इन सबसे महरूम रखा गया। जिन्हें आप अपना समझते रहे उन्होंने कभी भी आपको अपना माना ही नहीं है। आप उनके लिए सत्ता तक पहुंचने की सीढ़ी मात्र थे। ये मोदी है, जो आपके बच्चों की चिंता करता है, आपके भविष्य की चिंता करता है। मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर के हर बच्चे को अच्छी पढ़ाई मिले और हर बच्चा आगे बढ़े, इसलिए बीते चार-पांच सालों में ही भाजपा सरकार ने यहां अनेकों स्कूल, बहुत सारे कॉलेज बनवाए। आप खुद देखिए डोडा के मेडिकल कॉलेज की डिमांड कब से थी, जो अब पूरी हुई है।'

फिल्म और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

पीएम ने कहा, 'एक समय था जब यहां के नौजवान अच्छी पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर थे, आज हर कॉलेज में सीटें बढ़ाई गई हैं। भाजपा ने पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना का ऐलान किया है। भाजपा सरकार बनी तो कॉलेज जाने वाले युवाओं को ट्रैवलिंग अलाउन्स भी दिया जाएगा। भाजपा एक ऐसी सरकार बनाने जा रही है, जो टेरर फ्री और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा। आतंकवाद बढ़ने के बाद यहां फिल्म वालों का यहां आना बंद हो गया, लेकिन अब यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से फिल्म की शूटिंग करने वाले यहां आएं, इसलिए हम नई फिल्म पॉलिसी बना रहे हैं। अब यहां होटल, रेस्त्रां, ढाबे गुलजार हो रहे हैं। हर साल लाखों टूरिस्ट आ रहे हैं। यहां बड़े-बड़े होटल बनने लगे हैं। यहां टूरिज्म का और अधिक विस्तार हो, इसके लिए केंद्र सरकार यहां पर कनेक्टिविटी को भी मजबूत कर रही है।'

जरूरी सेवाओं से जुड़ रहा हर गांव

उन्होंने कहा, 'पहले जम्मू से रामबन और बनिहाल जाने में 6-8 घंटे लग जाते थे, अब लोग बताते हैं कि जम्मू से बनिहाल 3 घंटे में पहुंच जाते हैं। हम जम्मू-कश्मीर के अनछुए हिस्से को भी रेल से जोड़ रहे हैं। बहुत जल्द ही दिल्ली से रामबन होते हुए ट्रेन, श्रीनगर तक जाने वाली है। रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है, स्टेशन बनकर तैयार है और ट्रायल भी शुरू हो गया है। बहुत जल्द ही ये हिस्सा भी रेलवे द्वारा पूरे देश से जुड़ जाएगा। यहां गरीब परिवार को भी बेहतर शिक्षा, बेहतर इलाज देना हमारा संकल्प है। जम्मू-कश्मीर देश का वो राज्य है, जहां हर परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। अब भाजपा ने हर परिवार को सात लाख तक मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया है। महिलाओं के जीवन से परेशानी कम हो ये भी भाजपा की प्राथमिकता है। बीते 10 सालों में दूर-सुदूर गांवों तक भी पानी, बिजली और मोबाइल के टावर पहुंचे हैं, इससे भी माताओं-बहनों का जीवन आसान हुआ है। भाजपा ने परिवार की सबसे बड़ी महिला के खाते में हर साल 18000 रुपये जमा करने की घोषणा की है। ये पैसा हर परिवार को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नए साधन और नए समाधाना देगा।'

संविधान जेब में रखने वालों से सावधान

पीएम ने कहा, 'जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ्य के लिए आपका अधिकारी छीनते रहे हैं। आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। कोई सम्मान नहीं, और ये दिखावा क्यों कर रहे हैं, अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। हकीकत क्या है ये जम्मू-कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोंच दिया था, वर्ना क्या कारण था कि जम्मू-कश्मीर में दो संविधान चलते थे। यहा ंपहाड़ी भाई-बहन आए हैं, क्या कारण है कि इतना सालों तक उनको आरक्षण नहीं मिला है। यहां ये लोग एससी-एसटी-ओबीसी का नाम तक नहीं लेते थे। इतनी पीढियां बीतने के बाद भाजपा ने उनको आरक्षण दिया है। कई साथी ऐसे हैं जिनको पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है।'

आर्टिकल 370 लाकर छीन लेंगे अधिकार

उन्होंने कहा, 'मैं सभी माताओं-बहनों से भी कहूंगा कि इन्होंने आप लोगों को भी धोखा दिया है। सभी मुस्लिम बेटियों को भी कहना चाहता हूं कि जब हमने तीन तलाक की बात की तो नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। ये आपके हिमायती नहीं है, ये सिर्फ अपना हित सोचते हैं। आपके लिए जानन जरूरी है कि ये लोग कह क्या रहे हैं और उसका नतीजा क्या होगा। एनसी, पीडीपी और कांग्रेस आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहते हैं, आपके लिए इसका मतलब होगा कि ये तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण फिर छीन लेंगे, वोटिंग का हक छीन लेंगे, 35ए वापस आया तो माताओं-बहनों के हकों पर पुरानी पाबंदी लग जाएगी। इनके घोषणा पत्र लागू हुए तो बच्चों के हाथों में पत्थर होंगे, कारोबार पर ताले लगेंगे, नौजवान बेरोजगार घूमेंगे। क्या आप इनको वो खौफनाक दिन वापस लाने देंगे क्या।'

नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड

पीएम ने कहा, 'ये संविधान की बात करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं। लोकतंत्र का एक पिलर हमारा मीडिया होता है, एक खबर आज मैंने पढ़ी कि अमेरिका गए एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ जुल्म किया गया, उसने अपनी कहानी पब्लिक के सामने रखी है। अमेरिका की धरती पर एक भारतीय बेटे और एक पत्रकार के साथ कमरे में बंद करके जो व्यवहार हुआ है, क्या ये संविधान और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है। कांग्रेस के झूठे वादों से आपको सावधान रहना है। कांग्रेस की सरकार का उदाहरण आप हिमाचल में देख सकते हैं। वहां वोट पाने के लिए उन्होंने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। आज वहां हर कोई सड़क पर है। आपको इनसे सावधान रहना है। ये लोग जनता को मुसीबत में डालते हैं।'

हम जेल में डालने के लिए सरकार नहीं चलाते

उन्होंने कहा, 'जब मैं देश को सतर्क कर रहा था, उस समय ये सारे लोग मिलकर मेरा मखौल उड़ाते थे, मुझे गालियां देते थे और पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस शासित राज्यों में बड़ी-बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। उनकी नीयत उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं तो मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता जेल में होते। क्या यही एक एजेंडा है क्या आपका। 60 साल के बाद तीन बार जनता ने हमें सेवा का मौका दिया, लेकिन हम नेताओं को जेल में डालने के लिए सरकार नहीं चलाते हैं। जब कोई पॉजिटिव सोच ना हो तो उनके लिए जेल में बंद करने के अलावा कोई एजेंडा नहीं होता है। ये नफरत दिखाने के अलावा कुछ और नहीं सोच सकते हैं। इन्होंने जम्मू के साथ भी भेदभाव किया है। इन लोगों ने राजाओं पर कैसी टिप्पणियां की हैं, वो आपने सुना है, ये सभी डोगरों का अपमान है। जम्मू-कश्मीर के लोग ये अपमान कभी नहीं सहेंगे। भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा। इसलिए 18 सितंबर को भाजपा के सभी उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाना है।'

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस विधायक जुबेर खान का हुआ निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस; सीएम और पूर्व CM ने जताया दुख

जब प्लेन हाईजैक में फंस गए थे विदेश मंत्री के पिता, एस. जयशंकर ने सुनाया 40 साल पुराना किस्सा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement