Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से संगठित हो रहे आतंकी, BSF ने कहा- 'हमारी रणनीति तैयार'

ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से संगठित हो रहे आतंकी, BSF ने कहा- 'हमारी रणनीति तैयार'

BSF के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पार आतंकवादी एक बार फिर से संगठित हो रहे हैं। उनके द्वारा लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। हालांकि बीएसएफ आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को विफल करने के वास्ते पूरे जम्मू सेक्टर के लिए शीतकालीन रणनीति के साथ तैयार है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 10, 2025 09:54 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 09:54 pm IST
घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ तैयार।- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ तैयार।

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि BSF आने वाले महीनों में कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ करने की आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को विफल करने के वास्ते पूरे जम्मू सेक्टर के लिए शीतकालीन रणनीति के साथ तैयार है। बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) शशांक आनंद ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकवादी संगठन मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारी नुकसान झेलने के बाद फिर से संगठित होने लगे हैं। 

बड़ी चुनौती होती है कोहरा

शशांक आनंद ने कहा, ‘‘(जम्मू सेक्टर में) सर्दियों के महीनों में सबसे बड़ी चुनौती कोहरा होती है, जिसके लिए हमारे जवानों को पूरी तरह सतर्क रहना पड़ता है। हमारी शीतकालीन रणनीति तैयार है और हम सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर अपनी सतर्कता बढ़ा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि दुश्मन बार-बार आतंकवादियों को सीमापार धकेलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे अब तक अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं। 

दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार

शशांक आनंद ने कहा, ‘‘बीएसएफ अपनी सहयोगी एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है और सीमा पार से आने वाली खुफिया जानकारी साझा कर रही है। हम दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’ महानिरीक्षक ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय सुरक्षाबल सीमा पार होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रख रहा है। 

फिर से संगठित हो रहे आतंकी

उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार मिसाइल हमले किए और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख शिविरों समेत नौ आतंकी ढांचे नष्ट कर दिए, जबकि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए।’’ महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिल रही है कि उन्होंने अपने ठिकाने बदल दिए हैं और एक बार फिर से संगठित हो रहे हैं। हम आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करेंगे और हम इसके लिए तैयार हैं।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

क्या जनसुराज से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी? जानें प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद क्या बोलीं ज्योति सिंह

'सरकारी इंजीनियरों को लगता है कि चल जाता है', नितिन गडकरी ने वकीलों और आर्किटेक्टों पर भी कसा तंज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement