जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में आंतकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया है। इस हमले में 20 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि 12 पर्यटक अब भी घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए और उन्होंने पर्यटकों पर फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि पहले आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका नाम पूछा, फिर उनके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। दरअसल आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों का धर्म देखकर उन्हें गोली मारी गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयब्बा के संगठन टीआरएफ ने लिया है।
किस जगह हुआ आतंकियों का हमला
बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में इस हमले को अंजाम दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि बैसरन घाटी कहां है और कैसे आतंकवादियों ने एक साथ इतने सारे पर्यटकों पर हमला कर दिया। दरअसल बैसरन घाटी अनंतनाग जिले में पहलगाम से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर स्थित है जो कि एक चर्चित पर्यटन स्थल है, जहां लोग घोड़े की सवारी, टट्टू की सवारी, जिपलाइनिंग, जोरबिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठाने आते हैं। इसके अलावा कैंपसाइट के रूप में भी बैसरन घाटी को जाना जाता है। कई फिल्मों में इस घाटी को दृश्य को फिल्माया गया हैं, जहां घांस का एक मैदान है और चारों तरफ बड़े बड़े पेड़ और पहाड़ दिखाई देते हैं।
चर्चित पर्यटक स्थल है बैसरन घाटी
बता दें कि यह पूरा इलाका देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है और बर्फ से ढके हुए पहाड़ इसके चारों तरफ है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लिहाज से बैसरन घाटी काफी चर्चित स्थान है। इसी इलाके में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसी दौरान एक साथ कई पर्यटकों को पाकर आतंकवादियों द्वारा उनपर हमला किया गया है। बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और हेलीकॉप्टर से पूरे इलाके पर निगरानी रखी जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।