Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. Valentine Week 2018: सिंगल लड़कियों के लिए बंपर ऑफर, यहां क्लिक कर किराए पर मिल सकता है ब्वॉयफ्रेंड

Valentine Week 2018: सिंगल लड़कियों के लिए बंपर ऑफर, यहां क्लिक कर किराए पर मिल सकता है ब्वॉयफ्रेंड

वैलेंटाइन डे कपल के लिए तो कई मायनों में खास हैं लेकिन जो सिंगल है उनके लिए क्या यह दिन उतना ही खास है जितना होना चाहिए। तो ऐसे में जो भी सिंगल है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं इस वैलेंटाइन हम आपके लिए लाए हैं ऐसा कुछ जिसे जानकर आप हैरान तो हो जा

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 13, 2018 16:39 IST
Couple Date- India TV Hindi
Couple Date

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे कपल के लिए तो कई  मायनों में खास हैं लेकिन जो सिंगल है उनके लिए क्या यह दिन उतना ही खास है जितना होना चाहिए। तो ऐसे में जो भी सिंगल है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं इस वैलेंटाइन हम आपके लिए लाए हैं ऐसा कुछ जिसे जानकर आप हैरान तो हो जाएंगे लेकिन एक बार सोचेंगे जरूर।

गुड़गांव के 26 वर्षीय शकुल गुप्ता खुद को वैलेंटाइन डे पर किराए पर देने को तैयार हैं। उनके पास हाथ पकड़ने से लेकर चूमने तक के कई तरह के पैकेज हैं। वैलेंटाइन वीक को लेकर लोगों के बीच कितना उत्साह है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं मॉल में इसकी तैयारी को देखकर।

कपल के बीच में इस बात को लेकर बात हो रही है कि कौन किसको क्या देगा। एक ओर फूलों,टेडी का लेनदेन हो रहा है तो कई सिंग्लस बेसब्री से अपने पार्टॉनर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी सिंगल लड़कियों के लिए शकुल का प्रपोजल है। खुद को वेलेंटाइन डे वे किराए पर देने के लिए तैयार हैं। गुड़गांव में खुद का काम कर रहे शकुल ने अपनी कई खूबियां गिनाई हैं, जिसमें वे एक-दिवसीय गर्लफ्रेंड को अच्छा खाना पकाकर भी खिला सकते हैं।

सबकी देखादेखी आपको भी दिल करता है कि अपने ब्वॉयफ्रेंड को फैमिली और दोस्तों से मिलवाएं तो शकुर इसके लिए भी राजी हैं और उनका दावा है कि वे सभी को खूब पसंद आएंगे। ये पहला मौका नहीं है, जब वे खुद को किराए पर दे रहे हैं। बीते साल वेलेंटाइन डे पर शकुर ने यही प्रस्ताव दिया था और गर्लफ्रेंड को ब्रांड-न्यू आईफोन देने का वादा भी किया था।

उन्हें 2000 से भी ज्यादा लड़कियों के प्रस्ताव मिले, जिसमें से 5 लड़कियां वेलेंटाइन डे पर उनकी डेट बनीं। फिर देर किस बात की है, आप भी झटपट शकुर को सोशल मीडिया पर खंगालकर उन्हें अपनी एप्लिकेशन भेज सकते हैं। डिस्काउंट के लिए प्रोमो कोड भी लगा सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement