Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. GQ Awards: रेड कारपेट पर अजीबो-गरीब ड्रेसेस पहनकर नजर आईं अभिनेत्रियां, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ने ढाया कहर

GQ Awards: रेड कारपेट पर अजीबो-गरीब ड्रेसेस पहनकर नजर आईं अभिनेत्रियां, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ने ढाया कहर

GQ मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018 के रेड कारपेट में सेलीब्रिटीज का ग्लैमरस अवतार नजर आया। इस खास मौके में सेलेब्स काफी स्टाइलिश दिखें। हर किसी ने अपनी ओर ध्यान खींचा। जानें किस- किस अंदाज में आया नजर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 28, 2018 20:07 IST
gq award- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH gq award

नई दिल्ली: GQ मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018 के रेड कारपेट में सेलीब्रिटीज का ग्लैमरस अवतार नजर आया। इस खास मौके में सेलेब्स काफी स्टाइलिश दिखें। हर किसी ने अपनी ओर ध्यान खींचा। जानें किस- किस अंदाज में आया नजर।

आपको बता दूं कि इस खास मौके में सोनाक्षी सिंहा ने सिक्वेंड सिल्वर ड्रेस पहनी हुई थी। यह ड्रेस काफी खास थी। सोनाक्षी ने बॉल ड्रेस पहनी हउई थी। जो कि काफी चमकदार थी। जो कि यानिना कल्चर से थी।

दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए जानी जाती है। तो फिर वह रेड कारपेट में कैसे पीछे हो जाएं।

Deepika

Deepika

दीपिका ने ऑफ-वाइट कलर की लॉन्ग पफ स्लीव्स वाली शर्ट के साथ पेयर कर पहना था और एक्सट्रा स्वैग के लिए दीपिका ने अपनी शर्ट का कॉलर ऊपर रखा था जो उनपर सूट कर रहा था मैचिंग लॉन्ग ईयररिंग्स और ऊंचा जूड़ा दीपिका के ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।  इस लुक में दीपिका काफी स्टाइलिश नजर आईं।

 

डायना पेंट भी रेड कारपेट में काफी खूबसूरत नज़र आईं। लेकिन उनका टॉप अजीब तरीके का था।  डायना ने इस दौरान ब्लैक शिमरी पैंट के साथ ezra द्वारा डिजाइन किया गया जैकेट पहना था जो आधे में तो जैकेट था लेकिन आधे में ट्यूब टॉप। जो कि कुछ अलग ही नजर आया।

Radhika

Radhika

वहीं राधिका आप्टे की बात करें तो वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने चेक्ड पैंटसूट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक और बाल खोले हुए थे।

isha Gupta

isha Gupta

ईशा गुप्ता की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का इंब्राइड्री जंपसूट पहना हुआ था। साथ ही कमर में ब्लैक कलर की चौड़ी बेल्ट से उन्हें अलग ही लुक मिला।

Tiger Shroff

Tiger Shroff

स्टाइलिश लुक की बात हो और मोस्ट एंटरटेनर टाइगर श्रॉफ इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसे कैसे हो सकता है। टाइगर भी इस इवेंट में ओपन नेक के साथ कोट-पैंट में स्मार्ट लुक में दिखें।

Chitragana

Chitragana

एक्ट्रेस चित्रांगदा भी अलग ही लुक में नजर आईं। वह डेम हिप रचिंग गाउन में बेहद आकर्षक लुक में दिखीं।

Nushrat

Nushrat

नुसरत भरूचा रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर के इस सेक्सी गाउन में नजर आईं। नुसरत की इस ड्रेस की खासियत थी उसकी नेकलाइन। नुसरत के इस गाउन में न सिर्फ प्लंजिंग नेकलाइन था बल्कि उसमें बीच में सिल्वर कलर का एक स्टार भी बना हुआ था।

Bhumi

Bhumi

भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं।

Nawazuddin

Nawazuddin

स्टाइलिश अंदाज में नवाजुद्दीन नजर आएं।

Nidhi

Nidhi

निधि अग्रवाह व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर गाउन पहन नजर आईं।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement