Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. India Runway Week Summer 2018: सोनू के टीटू की स्वीटी नुसरत भरूचा ने बरपाया रैंप पर कहर, देखें पिक्स

India Runway Week Summer 2018: सोनू के टीटू की स्वीटी नुसरत भरूचा ने बरपाया रैंप पर कहर, देखें पिक्स

'इंडिया रनवे विक' में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार नुसरत भरूचा ने रैंप वॉक किया। आपको बता दें कि बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल ने इंडिया रनवे वीक स्प्रिंग/समर 2018 की शुरुआत की

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 22, 2018 09:21 am IST, Updated : Apr 22, 2018 09:21 am IST
Nushrat Bharucha - India TV Hindi
Nushrat Bharucha 

नई दिल्ली: 'इंडिया रनवे विक' में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार नुसरत भरूचा ने रैंप वॉक किया। आपको बता दें कि बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल ने इंडिया रनवे वीक स्प्रिंग/समर 2018 की शुरुआत की, जिसमें नुसरत भरुचा ने डिजाइनर कविता अग्रवाल और आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप वॉक किया। इंडिया फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) ने डीएलएफ प्लेस साकेत (नई दिल्ली) में इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्ल्यू) के 10वें सीजन की मेजबानी की।

शुक्रवार को शो में दिग्गज डिजाइनरों के साथ नए डिजाइनरों ने भी अपने परिधान संग्रह पेश किए। शो की शुरुआत रसेल के 'राजस्थली' लाइन से हुई, जिसमें बाद में रोहित अरोड़ा ने अपनी लाइन रिदा, वंदना जाजू और अदिति जाजू ने अपनी लाइन वरसाना पेश किए। सोनिया चंदोरकर, नाजिला साहनी, अदिति अग्रवाल और जेम्स फेरिएरा ने भी अपने परिधान संग्रह पेश किए।

हाल ही में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सफल फिल्म देने वाली नुसरत ने कविता अग्रवाल के 'ओडे टू पिएत्रा दुरा ' ब्राइडल कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया। टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं अभिनेत्री आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप पर वॉक किया, जिन्होंने अपने परिधान संग्रह में लखनवी चिकनकारी का काम दिखाया। सिर्फ यही नहीं नुसरत के अलाव पवित्र रिश्ता फेम सोनिया सांची भी अपने जलवे दिखाने में कामयाब रही। सोनिया ट्रेडिशनल लुक में काफी सुंदर लग रही थी।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement