Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ट्रेडिशनल ब्लाउज़ को डिच कर साड़ी के साथ कभी क्रॉप टॉप तो कभी डेनिम जैकेट में दिखीं तापसी पन्नू, सेट किया फैशन का नया गोल

ट्रेडिशनल ब्लाउज़ को डिच कर साड़ी के साथ कभी क्रॉप टॉप तो कभी डेनिम जैकेट में दिखीं तापसी पन्नू, सेट किया फैशन का नया गोल

तापसी ने हाल ही में साड़ियों के साथ ब्लाउज़ की जगह डेनिम जैकेट, क्रॉप टॉप और कॉर्सेट टॉप के साथ पेयर करते हुए दिखीं। उनके फैशन सेन्स पर आप भी होंगे फ़िदा

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Aug 05, 2024 21:57 IST, Updated : Aug 05, 2024 21:57 IST
Taapsee Saree Fashion- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Taapsee Saree Fashion

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय अपनी पति और बहन के साथ पेरिस में ओलंपिक देखने पहुंची हैं। ओलंपिक में तापसी का पहना साड़ी लुक बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है। ऐक्ट्रेस ने इस दौरान एक से बढ़कर एक साड़ी लुक क्रिएट किया है। दरअसल, तापसी ने साड़ी के साथ बोहो लुक कैरी किया है जो उन पर बेह फब रहा है। उन्होंने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज़ ने पहनकर अपने क्रॉप टॉप को ही ब्लाउज़ की तरह इस्तेमाल किया है। साथ ही सिल्वर एक्सेसरीज और पैरों में बूट उनके लुक को एकदम अलहदा और दिलकश दिखा रहा है। तो, चलिए देखते हैं तापसी के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स और आप इन लुक्स से ले सकती हैं इन्सिपिरेशन।

तापसी ने एक ब्लैक और व्हाइट लाइनिंग क्रॉप टॉप के साथ कॉटन की येलो साड़ी कैरी की है जो उनपर काफी सूट हो रही है। अपने लुक को उन्होंने ब्राउन बूट, मिनिमल मेकअप और मैसी बन के साथ पूरा किया है

येलो सन शाइन:

कॉर्सेट कॉलर लुक

इस ब्लैक कलर की साड़ी में तापसी का देसी स्वैग देखते ही बनता है. इस साड़ी लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है उसका ब्लाउज़। कॉर्सेट कॉलर वाले सफेद टॉप के साथ चेक्स बॉक्स वाले सारे में तापसी किसी रॉकस्टार से अकम नहीं लग रही हैं. साथ ही ये इस साड़ी के साथ उनका ब्लैक बूट भी कमाल लग रहा है

स्लीवलेस टॉप

इस लाइम ग्रीन कलर की साड़ी को तापस ने वी नेक वाले स्लीवलेस टॉप के साथ जैसे कैरी किया है वो देखते ही बनता है। न पल्लू गिरने का टेंशन न सरकने का टेंशन। तो अगली बार आप भी कुछ ऐसा लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

डेनिम जैकेट साड़ी लुक

अगर आप बोहो लुक की दीवानी हैं तो ये डेनिम जैकेट साड़ी लुक ज़रूर आज़माएं। डेनिम जैकेट के साथ साड़ी का ये ब्लेंड बेहद सेक्सी है। लुक को पूरा करने के लिए तापसी की तरह सिल्वर जूलरी ज़रूर पहनें 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement