Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने पहना हीरे और पन्ने से जड़ा रानीहार, खूबसूरती में बेटी-बहुओं को भी पछाड़ा; देखें उनके जबरदस्त जूलरी कलेक्शन

बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने पहना हीरे और पन्ने से जड़ा रानीहार, खूबसूरती में बेटी-बहुओं को भी पछाड़ा; देखें उनके जबरदस्त जूलरी कलेक्शन

अपने बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने पहना हीरे और पन्ने से जड़ा रानीहार, इससे पहले भी वो कई कीमती महंगी और खूबसूरत जूलरी पहन चुकी हैं.आइए देखते हैं उनके कुछ कलेक्शन

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 06, 2024 14:22 IST, Updated : Jul 06, 2024 14:23 IST
नीता अंबानी जूलरी कलेक्शन - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL नीता अंबानी जूलरी कलेक्शन

अपने बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने पहना हीरे और पन्ने से जड़ा रानीहार, इससे पहले भी वो कई कीमती महंगी और खूबसूरत जूलरी पहन चुकी हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ कलेक्शन देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का फंक्शन शुरू हो गया है। इस महीने की 12 तारीख को अनंत अंबानी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। लेकिन घर में शादी के जश्न की शुरुआत मामेरु रस्म से ही शुरू हो गयी। शुक्रवार को यानी 5 जुलाई की रात मुंबई में कपल के लिए अंबानी परिवार की ओर से संगीत समारोह आयोजित किया गया।इस इवेंट में चारों तरफ ग्लैमर का तड़का लगा हुआ था। बॉलीवुड एक्ट्रेस, अंबानी परिवार की बहुओं शोल्का-राधिका से लेकर बेटी ईशा तक, सबकी स्टाइलिंग और ड्रेसिंग देखने लायक थी। लेकिन इस इवेंट में हमारी नज़र जिसपर अटकी थी वो थीं नीता अम्बानी। बेहद दिलकश और खूबसूरत नीता अंबानी का ओवरऑल लुक किसी महरानी से कम नहीं था।

अपने बेटे की संगीत समारोह में नीता अम्बानी ने जरदोजी कढ़ाई वाले कस्टम मेड आइवरी लहंगे के साथ राजशी जूलरी पहने नज़र आयीं। नीता ने इस लहंगे के साथ मीनाकारी कुंदन ज्वैलरी पहन रखी थी।इस जूलरी की खूबसूरती देखे किसी की भी आंखें फटी की फ़टी रह जाएं। डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नीता अंबानी की तस्वीर शेयर कि और कैप्शन में लिखा, ‘’ट्रेडिशनल जरदोजी कढ़ाई के साथ बनाया गया विंटेज लहंगा और बनारसी टिशू दुपट्टा और ब्लाउज़ जिसका ज़री वाला बॉर्डर हाथों से कढ़ाई किया हुआ है।इसके साथ ही हमारी विरासत मीना करी कुंदन जूलरी की खूबसूरती देखते ही बनती है 

मीनाकारी कुंदन ज्वैलरी में महरानी दिखीं नीता अम्बानी

व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी 

व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी

Image Source : SOCIAL
व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी

नीता अंबानी का ये लुक बेटे आकाश की शादी का है।  इस खास दिन के लिए नीता ने लाल रंग के आउटफिट्स को व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी से पूरा किया था. माना जाता है ये ज्वैलरी नीता के कलेक्शन की सबसे महंगी ज्वैलकी है।

पन्ना जड़े हीरे का हार

पन्ना जड़े हीरे का हार

Image Source : SOCIAL
पन्ना जड़े हीरे का हार

नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी से पहले के समारोह में एक शानदार पन्ना जड़े हीरे के हार को पहने नज़र आयीं। इस हार में जिसमें छोटे-छोटे पन्ने और दो आकर्षक पेंडेंट लगे थे, उन्होंने मैचिंग स्टड इयररिंग्स, चूड़ियाँ और एक शानदार स्टेटमेंट रिंग के साथ उन्होंने पहना।

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement