Friday, March 29, 2024
Advertisement

मकर संक्रांति 2020: इस त्योहार अपने दोस्तों, करीबियों को इन मैसेज, कोट्स और तस्वीरों से भेजें शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये प्यार भरे मैसेज भेजकर दें बधाई।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 14, 2020 23:38 IST
Makar sankranti 2020- India TV Hindi
Makar sankranti 2020

मकर संक्रांति का त्योहार हिंदुओं के बीच काफी फेमस त्योहारों में से एक माना जाता है।  इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं और खरमास समाप्‍ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। शादी से लेकर पूजा-पाठ तक सभी कार्य शुरु हो जाते है। इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। मकर संक्रांति वो समय होता है जब खेतों में फसल पकने लगती हैं । इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी से राहत का वक्त शुरू होता है। दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। यह त्योहार को मिठास का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू खाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा खिचड़ी और दही बड़ा बनाना भी शुभ माना जाता है।  बहरहाल, हम यहां आपको मकर संक्रांति से जुड़े कुछ मैसेज, तस्वीरें दे रहेहैं। जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, करीबी, रिश्तेदारों तो इस पर्व की शुभकामनाएं संदेश भेज सके। 

तिल के लड्डू और गुड़ की मिठास हो, 

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

Makar sankranti

Makar sankranti

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार

Makar sankranti 2020

Makar sankranti 2020

तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार
से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति!

मकर संक्रांति 2020: 14 या 15 जनवरी जानें कब है मकर संक्रांति, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Makar sankranti 2020

Makar sankranti 2020

मीठी बोली, मीठी जु़बान,
इस त्योहार का यही है पैगाम,
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar sankranti

Makar sankranti

मीठे-मीठे गुड़ में मिल गया  तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
चलो उड़ाएं पतंग सब लोग मिल 
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar sankranti 2020

Makar sankranti 2020

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से,
भरी रहे, संक्रांति पर,
हमारी यही शुभकामना!

मकर संक्रांति पर बनाइए तिल-गुड़ के स्वादिष्ट लड्डू, ये है रेसिपी

Makar sankranti 2020

Makar sankranti 2020

मंदिर की घंटी, आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार

Makar Sankranti 2020

Image Source : INDIA TV
Makar Sankranti 2020

तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से, 
हो रही अब शुरुआत!!

Makar sankranti

Makar sankranti

उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल गुड़ की
मिठास में देखो मिल गया तिल चलो
आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम
लोग सजाएं थाली और लगाएं अपने
भगवान को भोग। हैप्पी मकर संक्रांति.

बेसन की रोटी नींबू का आचार
दोस्तों की खुसी
अपनों का प्यार
सावन की बरसात
किसी का इंतजार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement