Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. हार्दिक पांड्या ने पहनी 7 करोड़ की घड़ी, India vs Pakistan मैच के बीच खींचा सबका ध्यान, देखें Watch Collection

हार्दिक पांड्या ने पहनी 7 करोड़ की घड़ी, India vs Pakistan मैच के बीच खींचा सबका ध्यान, देखें Watch Collection

Hardik Pandya Watch Price: इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने जैसे ही बाबर आजम का विकेट लिया, फैंस की नजर उनकी करोड़ों की घड़ी पर अटक गई। ये घड़ी दुनिया में सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास है। जानिए इसमें क्या खास है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Feb 24, 2025 08:07 pm IST, Updated : Feb 24, 2025 08:07 pm IST
Hardik Pandya Watch - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Hardik Pandya Watch

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत-पाकिस्तान का मुकाबला काफी शानदार रहा। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी और शानदार जीत हासिल की। इस जीत का बड़ा श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है। जिनकी शानदार बॉलिंग के सामने पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया। पांड्या ने जैसे ही बाबर आजम का विकेट लिया फैंस खुशी से झूम उठे। इसी बीच पांड्या की बेशकीमती घड़ी ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी कलाई पर करीब 7 करोड़ की चमचमाती घड़ी दिखी जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

हार्दिक पंड्या ने पहनी 7 करोड़ की घड़ी

हार्दिक पंड्या ने कलाई पर रिचर्ड मिले RM27-02 CA FQ टूरबिलॉन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन वॉच पहनी है। इकोनॉंमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस घड़ी की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। घड़ी का डिजाइन रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है। खास बात ये है कि ये घड़ी दुनिया के सिर्फ चुनिंदा लोगों की कलाई पर ही नजर आएगी। इस वॉच के सिर्फ 50 पीस ही मौजूद हैं जिसमें से एक टैनिस प्लेयर रफेल नडाल के पास भी है।

करोड़ों की घड़ी के शौकीन हैं पांड्या 

हार्दिक पंड्या अपनी कीमती घड़ियों और लग्जरी लाइफ को लेकर अक्सर सुर्फियां बटोरते हैं। उनके पास घड़ियों का शानदार कलेक्शन मौजूद है, जिसमें काफी कीमती घड़ियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक के पास 10.8 करोड़ तक रुपये की भी घड़ी है। जो उनकी सबसे महंगी वॉच है।

लग्जरी लाइफ को लेकर छाए रहते हैं हार्दिक

पांड्या को Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 Watch सबसे ज्यादा पसंद है। इस घड़ी की कीमत भी करीब 5 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास एक  38 लाख रुपये की घड़ी है। जिसे वो अक्सर पहनते हैं। पांड्या के पास Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph भी है। इसकी कीमत भी करोड़ों में है और ये एक प्रीमियम वॉच है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement