Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. होली में चढ़ा भांग का नशा? यूं पाएं छुटकारा

होली में चढ़ा भांग का नशा? यूं पाएं छुटकारा

अगर होली मे आप ज्यादा ही भांग की खुमारी चढ़ जाए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसके लिए अपनी खबर में हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे है। जिनका यूज कर आप आसानी से इस खुमार को उतार सकते है। साथ ही यह भी जानें कि आप कैसे पहचानें कि भांग

India TV Lifestyle Desk
Published : Mar 22, 2016 07:48 am IST, Updated : Mar 22, 2016 12:25 pm IST
kick off bhang hangover- India TV Hindi
kick off bhang hangover

हेल्थ डेस्क: आमतौर पर होली का रंग तक तक अपने खुमार में नहीं चढता जब तक कि इसमें भांग की खुमारी आपके सिर चढ़कर न बोल रही है। वैसे तो हम होली में विबिन्न तरह के पकवान खाते है, लेकिन भांग न हो तो पिर होली का उत्सव कुछ फीका हो जाता है। इस फीकेपन को दूर करने के लिए हम भांग तो खा लेते है, लेकिन उसका चढ़ा नशा ज्यादा हो जाता है तो लगता है कि अब तो हॉस्पिटल में एडमिट ही होना पडेगा।

ये भी पढ़े-

अगर होली मे आप ज्यादा ही भांग की खुमारी चढ़ जाए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसके लिए अपनी खबर में हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे है। जिनका यूज कर आप आसानी से इस खुमार को उतार सकते है। साथ ही यह भी जानें कि आप कैसे पहचानें कि भांग ज्यादा चढ़ गई है।   

  • भांग खाने पर आमतौर से शरीर पर नर्वस सिस्टम का कंट्रोल नहीं रहता है इसलिए लोग अपनी किसी भी बात और गति‌विधि को नियंत्रित नहीं कर पाते। आमतौर में ऐसे लोग बहुत अधिक हंसना, रोना, सोना जैसे सामान्य लक्षण हो सकते हैं।
  • कई लोग जो अधिक भांग का सेवन कर लेते है तो वह कुछ भी पहचानने या याद रखने की स्थिति में न रहते है।
  • अगर कोई व्यक्ति भांग के नशे के बाद आंखें बंद करने के बजाय आंखें खोलकर सो रहा है तो इसे गंभीरता से लें और उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं नहीं तो वह स्थिति के कारण कोमा में भी जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Health से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement