Monday, May 06, 2024
Advertisement

10 दिसंबर को बुध होगा वृश्चिक राशि में वक्री, आपकी लाइफ में पड़ेगा ये बड़ा प्रभाव

1 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गया था और अब सीधे 6 जनवरी को यह मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। वक्री बुध के वृश्चिक राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे और उन्हें अलग-अलग फल भी प्राप्त होंगे।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 06, 2017 21:55 IST

horoscope

Image Source : PTI
horoscope

मिथुन राशि
आपके छठे स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा। आप अपने साथ दूसरों के काम के लिये भी प्रयत्नशील रहेंगे। वृष राशि वालों की तरह आपको भी समुद्री यात्राओं से लाभ मिलेगा। बिजनेस और शिक्षा के कामों में फायदा मिलेगा, लेकिन धैर्य रखने से ही तरक्की सुनिश्चित होगी। अगर आप कृषि, लेखन या प्रिंटिंग के क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, तो इस दौरान जुड़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जो भी करें, अपनी मेहनत के बल पर करें।
वक्री बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए

  • किसी भी काम की शुरुआत में मन्दिर में फूल चढ़ाएं या कन्या को शकुन के रूप में कुछ दें।
  • घर की महिला बाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनें।

कर्क राशि
पांचवे स्थान पर वक्री बुध के इस गोचर से आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। धन और परिवार में बढ़ोतरी होगी। गाय को घर में पालने या उसकी सेवा करने से आपके साथ-साथ आपकी सन्तान और पत्नी का भी भाग्य उदय होगा। पैतृक सम्पत्ति आपके लिये शुभकारी साबित होगी। इस दौरान पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • गले में तांबे का पैसा धारण करें, कोष में वृद्धि होगी।  
  • गौ माता की सेवा जरूर करें, आपके पूरे परिवार के लिए फायदेमंद होगा।

अगलाी स्लाइड में पढ़ें और राशियों और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement