Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Latest Baby Name: क्या आपके घर भी आने वाला है नन्हा-मेहमान? चुनिए सबसे प्यारे नाम जो भी सुनेगा करेगा तारीफ

Latest Baby Name: आपका बच्चा भी बहुत छोटा है और आप भी नए और अच्छा नाम रखना चाहते हैं। तो ये खबर आप के लिए ही है। इस खबर में बच्चों के कुछ ऐसे नाम दिए जा रहे हैं जो सबसे हटकर और सबसे अलग हैं।

Poonam Shukla Written By: Poonam Shukla
Published on: July 30, 2022 18:43 IST
freepik- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Latest Baby Name

Latest Baby Name: हर माता- पिता एक समय में मां-बाप बनना चाहते है। वे ये भी चाहते है कि वह अपने बच्चे का बहुत ही यूनिक नाम रखें। वहीं अपने बच्चे की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए मां-बाप हर संभव काम करते हैं। हिंदू में बच्‍चों के जन्‍म के बाद उनका नामकरण करने की परंपरा है। नामकरण बहुत सोच समझकर किया जाता है,बच्चों का नाम रखना जितना आसान लगता है उतना ही मुश्किल भी होता है। क्योंकि इस नाम से ही उनकी पहचान बनने वाली होती है। यदि आप अपने बच्चों के नाम बेहद ही आकर्षक और अलग रखना चाहते हैं तो इस खबर में आपको कुछ आइडिया मिलेंगे, जिन्हें चुनकर आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं।वहीं जिनके घर में नए मेहमान का आगमन हुआ होता है, उसके परिवार के सदस्‍यों में बच्‍चे का नाम रखने की एक अलग ही उत्‍सुकता देखने को मिलती है। सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी नए-नए नाम का सुझाव देने लगते हैं। कुछ माता-पिता या दादा-दादी पहले ही सोच कर रखते हैं कि बेटा होने पर 'ये' नाम और बेटी होने पर 'वो' नाम रखेंगे।

इन नामों में से आप भी अपने बच्चे के लिए नाम चुन सकते हैं।

  • अधितया (Adhitya)

यह यूनिक नाम लड़के और लड़कियों दोनों के लिए रखा जाता है। इस नाम का मतलब भगवान सूर्य होता है। इस नाम को आपको बार बार बोलने का मन करेगा।

  • मृदुल ( Mridul)

यह यूनिक नाम लड़के और लड़कियों दोनों के लिए रखा जाता है। इस नाम का मतलब होता है नाजुक, कोमल और जल। यह नाम आपकी संतान को उसके में शीतलता और कोमलता प्रदान करके उसके जीवन को नई दिशा दे सकती है।

  • अच्युत ( Achyut)

यह नाम लड़को के लिए रखा जाता है। इस नाम का मतलब अविनाशी, भगवान विष्णु के एक नाम होता है। 

  • देवज (devaj)

अगर आप भगवान पर भरोसा करते हैं तो देवज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसका मतलब होता है देवताओं की तरफ से दिया हुआ।

  • अर्चिस (Archis)

ये एक बहुत ही यूनिक नाम है जिसका मतलब होता है रोशनी।

  • कर्णिका (karnika)

आप कर्णिका नाम रख सकते हैं। कर्णिका नाम का मतलब होता है कमल का हृदय।

  • चारू (Charu)

आप चारू नाम रख सकते हैं। इसका मतलब एक ऐसी लड़की जो बेहद खूबसूरत हो।

  • वहीदा ( Waheeda)

जिसके जैसी खूबसूरती किसी के भी पास न हो।

  • सेजल ( sejal)

बहते हुए पानी की तरह साफ।

  • किआरा (kiara)

एक ऐसी लड़की जो बहुत सुंदर हो और उसके काले सुनहरे बाल हों।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement