Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. करना है अपने पार्टनर को इंप्रेस, तो करें इन 9 तरीकों से किस

करना है अपने पार्टनर को इंप्रेस, तो करें इन 9 तरीकों से किस

आज के समय में अगर पार्टनर मिल रहे है और उनके बीच किस न हो। ऐसा हो ही न सकता है। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी ही कुछ किस के बारें में बताएंगे जिससे आप अपने पार्टनर को आसानी से इंप्रेस कर सकते है। शायद इनमें से कई के बारें में आपको पता न हो। जानिए..

Written By: India TV News Desk
Published : Jun 12, 2017 01:26 pm IST, Updated : Jun 12, 2017 01:27 pm IST
kiss- India TV Hindi
kiss

नई दिल्ली: आज के युवा हर चीज में आगे हो गए है। चाहे पढ़ाई में हो या फिर प्यार के मामले में हो। पहले जमाने की बात करें, तो फिल्मों में भी पार्टनर को किस करने के बदले दो फूलों या फिर पक्षियों का मिलना दिखा देते थे, लेकिन आज का समय इतना ज्यादा आगे और मॉर्डन हो गया है कि अब आपको ऐसी कोई फिल्म नहीं मिलेगी। जिसमें किस सीन न हो। अब ये नार्मल चीज हो गई है।

आज के समय में अगर पार्टनर मिल रहे है और उनके बीच किस न हो। ऐसा हो ही न सकता है।  आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी ही कुछ किस के बारें में बताएंगे जिससे आप अपने पार्टनर को आसानी से इंप्रेस कर सकते है। शायद इनमें से कई के बारें में आपको पता न हो। जानिए इन किस के बारें में।

फ्रेंच किस

यह सबस फेमस किस है। जिसका मतलब होता है पैशन. डिजायर और इंटीमंसी। आमतौर में इस किस में टंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस किस पार्टनस के बीच के प्यार को दर्शाती है। इस किस का मतलब सेक्स से नहीं होता।

फॉरहेड किस
यह किस सभी को पसंद होती है। यह किस हम किसी को भी कर सकते है। जिससे कि सामने वाले को स्पेशल फील होता है। अगर आप किसी को बहुत ही ज्यादा स्पेशल फील करना चाहते है, तो उसके फॉरहेड में किस करें।

वैम्पाइर किस
यह किसी पार्टनर द्वारा गले में की जाती है। इसके साथ ही इस किस में सॉफ्ट बाइट और सकिंग इसका अहम भाग होता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और कि के बारें में

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Relationship से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement