Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IRCTC लेकर आया आपके लिए अनोखी सौगात, अब सिर्फ 10 रुपए में करें स्टीम ट्रेन का सफर

IRCTC अपने हेरिटेज ट्रेन पैकेज लेकर आ रहा है। जिसमें सिर्फ आप ट्रेन को देख ही नहीं सकते है बल्कि उसमें चढ़कर इसका आनंद भी उठा सकते है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 26, 2019 15:05 IST
Stream express - India TV Hindi
Stream express

नई दिल्ली: आज के समय में हम स्टीम ट्रेन के बारें में कितना जानते है। वास्तव में यंग जनरेशन से सिर्फ फिल्मों, किताबों या फिर इसके बारें में सुना है। जिसके बारें में जानकर आपके मन से एक ही आवाज आती है कि काश में भी बैठ पाता। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही सपना है तो खुश हो जाएं। यह जल्दी ही पूरा होने वाला है। जी हां IRCTC अपने हेरिटेज ट्रेन पैकेज लेकर आ रहा है। जिसमें सिर्फ आप ट्रेन को देख ही नहीं सकते है बल्कि उसमें चढ़कर इसका आनंद भी उठा सकते है। हाल ही भारतीय रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस हेरिटेज ट्रेन के बारे में जानकारी दी थी। अब खबर आ रही है कि इस ट्रेन की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है।

ट्रेन का नाम

इस ट्रेन करा नाम स्टीम एक्सप्रेस WP7200 AZAD है। यह एक ब्रॉड गेज 1947 स्टीम इंजन द्वारा संचालित है। इस ट्रेन में सुधार कर इसके मूल स्वरूप को बरकार रखते हुए आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है।

टिकट की कीमत
अब आप सोच रहे होंगे कि स्टीम की ट्रेन है तो पैसे भी ज्यादा लगेगे तो आपको बता दें इसका किराया केवल 10 रुपए है।

यहां से यहां तक चलेगी ट्रेन
इसकी सैर करनमे के लिए आप भी अपना टिकट बुक करा सकते हैं। यह हेरिटेज ट्रेन गढ़ी हरसरू से फरूख नगर के बीच चलेगी। गढ़ी हरसरू हरियाणा में गुड़गांव जिले का एक शहर और रेलवे स्टेशन है। वहीं, फरुखनगर गुड़गांव में ही एक शहर और नगरपालिका है।

आप जल्द ही दिल्ली से ताजमहल तक नाव पर जा सकेंगे बैठकर, हो सकता है इस लिस्ट में प्रयागराज भी शामिल

BLOG: जोधपुर... खूबसूरत परंपरा, संस्कृति और धरोहरों का अनोखा संगम

Momos खाने के हैं शौकीन और दिल्ली की इन जगहों पर न खाया तो फिर क्या खाया

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement