Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Valentine’s Day 2019: वैलेंटाइन डे पर इन जगहों पर मिलेगा मुफ्त का ड्रिंक और खाना

Valentine’s Day 2019: वैलेंटाइन डे पर इन जगहों पर मिलेगा मुफ्त का ड्रिंक और खाना

वैलेंटाइन डे आने में अभी एक हफ्ते बाकी हैं। और इस दिन को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Feb 06, 2019 05:10 pm IST, Updated : Feb 06, 2019 06:00 pm IST
Valentine’s Day 2019- India TV Hindi
Valentine’s Day 2019

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे आने में अभी एक हफ्ते बाकी हैं। और इस दिन को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन आपका बजट कम है और आपको अपने प्यार के लिए कुछ स्पेशल करना है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकती है।

Auntie Anne’s

आप अगर Auntie Anne’s से 'चीनी के गट्टे विद दालचीनी' ऑर्डर करते हैं तो यह आपको एक साथ एक फ्री देगा। लेकिन इस ऑफर का लाभ अमेरिका के लोग ही कर सकते है भारत के लोग नहीं।

कैलिफोर्निया पीजा किचन
कैलिफोर्निया पीजा किचन ने ऑफर दिया है कि अगर आप 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच में आप दिल के आकार वाला पीजा ऑर्डर करते हैं तो आपको 2 पीजा फ्री मिलेगा साथ ही वाइन पर डिस्काउंट भी मिलेगा।

डंकिन डोनट्स
डंकिन डोनट्स वैलेंटाइन डे के दिन स्पेशल आइटम पेश करने जा रही है। इस आइटम में कुकीज और ब्राउनी शामिल किये गए है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पूरे महीने अगर आप डंकिन डोनट्स से 10 मंचकिन ऑर्डर करते हैं तो आपको सिर्फ 150 रुपए खर्च करने पड़ेगे।

फायर हाउस सब्स
फायर हाउस सब्स ने इस दिन को खास बनाने एक नया तरकीब निकाला है। आप फायर हाउस सब्स से कुछ भी खाने का आईटम खरीदते हैं तो आपको फ्री डेजर्ट मिलेगा।अपने

ये भी पढ़ें:

बर्थडे पर नोरा फतेही ने किया हिना खान को कॉपी, खुद की देख लें तस्वीरें

गली ब्वॉय प्रमोशन: आलिया की इस फिंक ड्रेस ने लूटी महफिल, देखिए तस्वीरें

पॉप सिंगर सेलेना गोमेज फिटनेस के लिए खर्च करती हैं प्रति घंटे इतने हजार रुपएValentine Day 2019: इस वैलेंटाइन सिंगल से होना है मिंगल, जो जरुर ट्राई करें ये Dating Apps

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement