Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP के बुधनी और विजयपुर से कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, असम की 4 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित

MP के बुधनी और विजयपुर से कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, असम की 4 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है। बुधनी से राजकुमार पटेल का मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Malaika Imam Published : Oct 20, 2024 23:02 IST, Updated : Oct 20, 2024 23:17 IST
राजकुमार पटेल और मुकेश मल्होत्रा - India TV Hindi
राजकुमार पटेल और मुकेश मल्होत्रा

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की दो सीट बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। विजयपुर से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को और बुधनी से राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने असम की भी चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने धोलाई (सुरक्षित), सामागुरी, बोंगाईगांव और सिडली (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

बीजेपी के इन उम्मीदवारों से मुकाबला

बीजेपी ने शनिवार को इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के लिए विदिशा संसदीय सीट छोड़ने वाले रमाकांत भार्गव को टिकट दिया गया है। वहीं, विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शिवराज सिंह चौहान के खास माने जाने वाले रमाकांत भार्गव बुधनी विधानसभा पर बीते 6 चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के संचालक भी रह चुके हैं। उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में विदिशा से टिकट शिवराज सिंह चौहान के खेमे से ही मिला था। 2024 में बीजेपी आलाकमान ने रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। तब से यह तय माना जा रहा था कि उन्हें बीजेपी बुधनी सीट से जरूर चुनाव लड़वाएगी।

वहीं, अप्रैल 2024 तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस का कद्दावर चेहरा रहे रामनिवास रावत को बीजेपी ने विजयपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया। रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल को कांग्रेस का साथ छोड़ लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे। 6 बार कांग्रेस के कोटे से विधायक रह चुके रामनिवास रावत को बीजेपी ने 8 जुलाई को मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया था।

ये भी पढ़ें- 

झारखंड की जामताड़ा सीट से टिकट मिलने के बाद सीता सोरेन की आई प्रतिक्रिया, BJP को लेकर कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल में गोलीबारी की घटना, हमले में 2-3 सुरक्षाकर्मी की हत्या की खबर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement