Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन, BJP में हुए शामिल

इंदौर में कांग्रेस के साथ हुआ खेला, उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन, BJP में हुए शामिल

गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को एक और झटका लगा है। यहां इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : India TV News Desk Published : Apr 29, 2024 12:23 IST, Updated : Apr 29, 2024 15:10 IST
कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम के साथ सेल्फी ली- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम के साथ सेल्फी ली

लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नमांकन वापस ले लिया है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर जाकर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि, अक्षय कांति बम के सामने मैदान में भाजपा के सांसद शंकर लालवानी खड़े है। इस बात की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांती बम के साथ एक सेल्फी ट्वीट करते हुए लिखा- कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट लिखा --इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

ऐसे बना प्लान

सूत्रों के अनुसार, प्लान को एक होटल में बनाया गया। प्रत्याशी अक्षय ने नाम वापसी पर अनहोनी की आशंका जताई थी। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस उठवाने भी दोनों साथ कलेक्टोरेट गए। खबर है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा कई और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पार्टी के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नाम वापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए और पूरे देश में एक बार फिर सूरत की तरह राजनीतिक माहौल दिया जाए। बता दें कि, इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे और नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल का दिन आखिरी दिन था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस 'ऑपरेशन' को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगी।

इंदौर सीट से भरे गए नामांकनों की लिस्ट

  1. रमानंद तोलानी (निर्दलीय)
  2. अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटरऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  3. लविश खंडेलवाल (निर्दलीय)
  4. रवि सिरवैया (निर्दलीय)
  5. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  6. लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय)
  7. धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय)
  8. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  9. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  10. बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी)
  11. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  12. सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय)
  13. अयाज अली (निर्दलीय)
  14. अक्षय बम(इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  15. पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  16. अभय कुमार जैन (निर्दलीय)
  17. अक्षय बम (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  18. मुदित चौरसिया (निर्दलीय)
  19. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  20. भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस)
  21. दिलीप ठक्कर (निर्दलीय)
  22. अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी)
  23. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  24. अंकित गुप्ता (निर्दलीय)
  25. विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
  26. मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  27. रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय)
  28. सुनील तिवारी (निर्दलीय)
  29. पंकज रमेश (निर्दलीय)
  30. जयदेव परमार (निर्दलीय)

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मंत्री ने दिग्विजय सिंह के सामने भरे मंच से किया बड़ा खुलासा, बोले- 'बस स्टॉप निर्माण में MLA व MP लेते हैं कमीशन मैंने भी लिया'

Hot seats in Lok Sabha Elections 2024: आलोक शर्मा VS अरुण श्रीवास्तव, भोपाल लोकसभा सीट पर किसकी होगी जीत?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement