मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को भला कौन नहीं जानता। कभी तीखे बयानबाजी कर वह सुर्खियों में आ जाते हैं, तो कभी मंच के जरिए सामने बैठी जनता से बघेली अंदाज में हंसी ठिठोली करते नजर आते हैं। कहीं कार्यक्रम में लोगों के बिखरे हुए जूते और चप्पल व्यवस्थित करते दिख जाते हैं, तो कभी अपने ही हाथों से टॉयलेट चमकाते हुए कैमरे में कैद किए जाते हैं। अक्सर विपक्षी दल पर निशाना साधने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा अब एक बार फिर अपने इसी अंदाज के चलते कुछ ऐसा ही करते हुए कैमरे में कैद हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद वह एक बार फिर से चर्चा में हैं।
भाजपा का 'सेवा पखवाड़ा' अभियान
आज 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मना रही है। इसी के चलते मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में अलग-अलग प्रकार के कई आयोजन भी किए जा रहे हैं। रीवा जिले में इसकी शुरुआत रीवा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद जानर्दन मिश्रा ने अपने अलग अंदाज से की है।
गांव के बच्चों को नहलाया
मंगलवार को रीवा सांसद जानर्दन मिश्रा, त्योंथर के पूर्व बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव पंचायत पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से ठीक एक दिन पूर्व सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की। सांसद जानर्दन मिश्रा ने गांव में रहने वाले मुशहर समाज के बच्चों को बुलवाया, जो शिक्षा से पूर्णतः अनभिज्ञ थे। सांसद ने बकायदा अपने हाथों उन बच्चों को साबुन से रगड़-रगड़कर नहलाया। उनके कपड़े धुले, उनके नाखून काटे और साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्म दिवस पर स्कूल में प्रवेश कराने के लिए उन्हें तैयार भी किया।
बीजेपी सांसद का स्वछता संदेश
इस दौरान जो बच्चे स्कूल जाने से भागते थे उन्हें और उनके परिजनों को बुलाकर सांसद ने उनके कपड़े व शरीर की साफ-सफाई के साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह किया और कहा कि विद्या ही वह धन है, जो इन्हें देश की सेवा और तरक्की मे भागीदार बनाएगा आप इन्हें शिक्षा से वंचित न करें। आज सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर तरह से मदद कर रही है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जब रीवा सांसद जानर्दन मिश्रा द्वारा किसी बच्चे को साबुन लगाकर उसे नहलाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ हो। इससे पूर्व भी उनके अनोखे अंदाज के कई वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाथों से टॉयलेट साफ करने का वीडियो हो या बिखरे पड़े जूते और चप्पलों को व्यवस्थित करने का वीडियो हो, नाले में घुसकर सफाई अभियान चलाने का वीडियो हो या फिर बेबाकी अंदाज मे तीखे बयानबाजी करने का वायरल वीडियो हो। कई लोग तो उनके वायरल वीडियो को देखकर उन्हें कमेंट के जरिए ट्रोल भी करते हैं, मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें स्वछता का ब्रांड एम्बेसडर भी कहते हैं।
(रिपोर्ट- अशोक मिश्रा)
ये भी पढ़ें-
जब सियायत में हंसी-मजाक का तड़का लगाते नजर आए PM मदी, उनके वन-लाइनर्स ने लूटी महफिल
राजनीति में कैसे हुई थी पीएम मोदी की एंट्री? वो एक फोन कॉल और बन गए थे गुजरात के मुख्यमंत्री