Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे पीएम मोदी, अंबानी परिवार ने किया भव्य स्वागत

अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे पीएम मोदी, अंबानी परिवार ने किया भव्य स्वागत

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई जानी मानी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं।

Reported By : Atul Singh Edited By : Niraj Kumar Published : Jul 13, 2024 21:18 IST, Updated : Jul 13, 2024 23:39 IST
अनंत-राधिका के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे पीएम मोदी

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंनत और राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे जहां अंबानी परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। आशीर्वाद सेरेमनी में  बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार भी इस समारोह में शामिल हुए।

शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंधे

समारोह में अमेरिकी रियलिटी टीवी कलाकार किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां भी शामिल हुईं। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। अमिताभ बच्चन रंग-बिरंगा कुर्ता-पायजामा और शॉल ओढ़कर समारोह में पहुंचे। इस दौरान, उनकी नातिन नव्या नंदा और दामाद निखिल नंदा भी साथ थे।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, करदाशियां बहनों ने शनिवार के कार्यक्रम के लिए एक बार फिर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषणों को चुना। किम ने सुंदर कढ़ाईदार साड़ी पहन रखी थी जबकि क्लो गुलाबी लहंगा चोली में नजर आईं। 

बॉलीवुड की हस्तियां भी हुईं शामिल

अभिनेता अर्जुन कपूर बंदगला सूट पहनकर समारोह में पहुंचे। फिल्म निर्माता करण जौहर अपने दोस्त और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ बैनर के सीईओ अपूर्व मेहता के साथ नजर आए। माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं और रजनीकांत भी अपनी पत्नी लता के साथ दिखाई दिये। वेंकटेश, जैकी श्रॉफ, हेमा मालिनी, काजल अग्रवाल, विधु विनोद चोपड़ा, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना, शनाया कपूर, दिशा पटानी, पुनीत मल्होत्रा, संजय दत्त पत्नी मान्यता दत्त के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement