Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. लो जी आ गया जवाब! अगर एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम तो क्या होगा? शिवेसना के नेता दे दिया जवाब

लो जी आ गया जवाब! अगर एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम तो क्या होगा? शिवेसना के नेता दे दिया जवाब

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पदों को लेकर महायुति में मंथन जारी है। इसी बीच कयास लग रहे थे कि अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद को नहीं स्वीकार करेंगे तो आगे क्या होगा?

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 29, 2024 14:51 IST, Updated : Nov 29, 2024 14:51 IST
एकनाथ शिंदे- India TV Hindi
Image Source : PTI एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी महायुति में बैठक चल रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री पद बीजेपी के हिस्से में जाएगा और बीजेपी के दोनों सहयोगी दल के चीफ को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया जाएगा। लेकिन अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे तो भी क्या होगा? इसका जवाब आज शिवसेना के कद्दावर नेता संजय शिरसाट ने दे दिया है।

Related Stories

संजय शिरसाट ने दिया ये जवाब

संजय शिरसाट ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगर किसी कारणवश उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद उनकी पार्टी के किसी और नेता को दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे निश्चित रूप से केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री के तौर पर नहीं जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन के शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें गठबंधन को 288 में से 230 सीटें हासिल हुई।

शिंदे ने कहा था बीजेपी का फैसला मंजूर

शिंदे ने पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर कह दिया है कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए भाजपा नेतृत्व के फैसले का “पूरी तरह से समर्थन” करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे। इसके बाद से ही इस बात पर बहस शुरू हो गई थी कि एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की जा सकती है या नहीं और क्या वह इसे स्वीकार करेंगे?

शाम तक आ जाएगा फैसला

शिरसाट ने इसका जवाब देते हुए कहा, "अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमारी पार्टी का कोई और नेता इसे स्वीकार करेगा। वह (शिंदे) शाम तक इस पर फैसला लेंगे।" संजय शिरसाट ने औरंगाबाद विधानसभा पश्चिम सीट पर अपनी सीट बरकरार रखी है।

पहले कहा था ये

गुरुवार को शिवसेना नेता शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है। शिरसाट के पार्टी सहयोगी और पूर्व मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि उनके निर्वाचित विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं का दृढ़ विश्वास है कि शिंदे को नई सरकार का हिस्सा होना चाहिए। बता दें कि देसाई 2022 से 2024 तक शिंदे के गढ़ ठाणे के संरक्षक मंत्री थे।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी चीफ अजीत पवार ने गुरुवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात की और महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए समझौते पर बातचीत की।

(इनपुट- PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement