Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनीं सुनेत्रा पवार, सामने आया सबसे पहला बयान, जानें अजीत पवार के लिए क्या कहा?

महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनीं सुनेत्रा पवार, सामने आया सबसे पहला बयान, जानें अजीत पवार के लिए क्या कहा?

पति अजीत पवार के असामयिक निधन के बाद सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। जानें अजीत पवार के लिए क्या कहा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 31, 2026 07:19 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 07:32 pm IST
उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार का पहला बयान- India TV Hindi
Image Source : PTI उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार का पहला बयान

महाराष्ट्र: सुनेत्रा पवार ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं। पति अजीत पवार की आकस्मिक मौत के बाद सुनेत्रा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आदरणीय अजीतदादा ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने का मंत्र दिया है।


आज, 'शिव-शाहू-फुले-अंबेडकर' के सिद्धांतों के प्रति अटूट निष्ठा के साथ उनके विचारों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, मैं कर्तव्यबोध के साथ उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अत्यंत प्रसन्न हूं। हालांकि दादा के असामयिक निधन ने मेरे हृदय पर दुःख का पहाड़ लाद दिया है, फिर भी मुझे जो सच्चा सहारा मिला है, वह है कर्तव्यनिष्ठा, संघर्ष करने की शक्ति और जनता के प्रति वह बंधन जो उन्होंने मुझे सिखाया।

मैं उनके सपनों के न्यायपूर्ण, समानतावादी और विकसित महाराष्ट्र को साकार करने के लिए अथक और ईमानदारी से काम करती रहूंगी। इन कठिन समय में, महाराष्ट्र की जनता का प्रेम और समर्थन ही मेरी सच्ची शक्ति है। आपके विश्वास की शक्ति से, दादा के आदर्शों को प्रकाशित करते हुए, मैं नई आशा के साथ आगे बढ़ती रहूंगी।

पीएम मोदी का जताया आभार

सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी, जिसके बाद सुनेत्रा पवार ने पीएम मोदी का आभार जताया और ट्वीट किया, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, वह प्रेरणादायक है। महाराष्ट्र की सेवा करने की नई जिम्मेदारी संभालते हुए, आपके शब्दों ने जन कल्याण के लिए काम करने के मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है। इससे राज्य की जनता के कल्याण के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का मेरा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। आपके भरोसे के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement