Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'बेटी संग अंतरधार्मिक विवाह नहीं करने दूंगा', पिता ने रोका तो गुस्से में आया युवक, साथियों के साथ मिलकर कर दी हत्या

'बेटी संग अंतरधार्मिक विवाह नहीं करने दूंगा', पिता ने रोका तो गुस्से में आया युवक, साथियों के साथ मिलकर कर दी हत्या

आरोपी अविनाश खैरात पीड़ित जाकिर मिया शेख की पुत्री से एकतरफा प्रेम करता था और उसके पिता की ओर से विवाह प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद भी वह लगातार उससे शादी करने की मांग कर रहा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 21, 2024 13:19 IST, Updated : Jun 21, 2024 13:19 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बेटी के अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 46 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने हत्या कर दी। शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी अविनाश खैरात पीड़ित जाकिर मिया शेख की पुत्री से एकतरफा प्रेम करता था और उसके पिता की ओर से विवाह प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद भी वह लगातार उससे शादी करने की मांग कर रहा था।

ईद के दिन किया जानलेवा हमला

अधिकारी ने बताया कि ईद के त्यौहार के दिन अविनाश खैरात दो अन्य लोगों के साथ मिलकर कल्याण तालुका स्थित शेख के घर पहुंचा और धारदार हथियारों एवं लाठियों से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोगों पर भी हमला किया। अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

मंदिर में दान पेटी तोड़कर चुरा लिए 1 लाख रुपये

वहीं, एक अन्य घटना में ठाणे जिले के एक मंदिर में चोरों ने घुसकर दान पेटी से एक लाख रुपये चुरा लिए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीरा रोड इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे तीन लोगों ने चोरी की। सुबह जब पुजारी ने मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला और दान पेटी टूटी देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि नया नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड तस्वीरों के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट फिर घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया

नौकरी के नाम पर यौन शोषण का घिनौना खेल, फेसबुक से दोस्ती कर देते थे झांसा; इस तरह से हुआ खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement