Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑडी ए3 सेडान ने भारत में किए अपने पांच साल पूरे, कंपनी ने की कीमत में 5 लाख रुपए की कटौती

ऑडी ए3 सेडान ने भारत में किए अपने पांच साल पूरे, कंपनी ने की कीमत में 5 लाख रुपए की कटौती

ऑडी ए3 सेडान अब भारत में 28,99,000 रुपए की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 02, 2019 15:22 IST
Audi A3 Gets A Price Cut By Up To ₹ 5 Lakh; Prices Start At Rs 28.99 Lakh- India TV Paisa
Photo:AUDI A3 GETS A PRICE CUT

Audi A3 Gets A Price Cut By Up To ₹ 5 Lakh; Prices Start At Rs 28.99 Lakh

मुंबई। जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता ऑडी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट लग्‍जरी सेडान कार ऑडी ए3 ने भारत में अपने पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने ऑडी ए3 की पांचवीं वर्षगांठ का जश्‍न मनाने के लिए इसके विभिन्‍न मॉडल्‍स में 5 लाख रुपए तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अब ऑडी ए3 की शुरुआती कीमत 28.99 लाख रुपए से शुरू होगी, जो पहले की तुलना में पूरी 5 लाख रुपए कम है।

ऑडी ए3 सेडान अब भारत में 28,99,000 रुपए की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2014 में भारत में लॉन्‍च होने के बाद से ऑडी ए3 सेडान ने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और कॉम्पैक्ट आकार में ड्राइविंग डायनमिक्स में ऑडी की विशेषज्ञता को दर्शाया है।

इससे पहले ये गुण ऑडी ब्रांड की फुल-साइज लग्‍जरी कारों में ही प्रदर्शित होते थे। ऑडी ए3 ने तुरंत युवा और स्टाइलिश उपभोक्ताओं को ऑडी परिवार की ओर आकर्षित किया और तब से यह इस सैगमेंट की सबसे कामयाब कारों में से एक बन चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement