Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Audi ने भारत में Q7 SUV और A4 सेडान का नया संस्‍करण किया पेश, कीमत है इतनी

Audi ने भारत में Q7 SUV और A4 सेडान का नया संस्‍करण किया पेश, कीमत है इतनी

ऑडी क्यू-7 लाइफस्टाइल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 75.82 लाख रुपए है, जबकि ए-4 लाइफस्टाइल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 43.09 लाख रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Apr 24, 2019 07:22 pm IST, Updated : Apr 24, 2019 07:22 pm IST
Audi launches new editions of Q7 SUV, A4 sedan in India- India TV Paisa
Photo:AUDI

Audi launches new editions of Q7 SUV, A4 sedan in India

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने बुधवार को भारत में अपनी स्‍पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल (एसयूवी) क्यू-7 और सेडान कार ए-4 के नए संस्करण को पेश किया।  ऑडी क्यू-7 लाइफस्टाइल संस्करण की एक्‍स-शोरूम कीमत 75.82 लाख रुपए है, जबकि ए-4 लाइफस्टाइल एडिशन की एक्‍स-शोरूम कीमत 43.09 लाख रुपए है।  

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक बयान में कहा कि हमारे हाल ही में पेश किए गए ऑडी ए-6 लाइफस्टाइल एडिशन के लिए हमारे ग्राहकों की सफल प्रतिक्रिया और मजबूत मांग ने हमें लोकप्रिय ऑडी मॉडल ऑडी क्यू-7 और ऑडी ए-4 लाइफस्टाइल संस्करण पेश करने के लिए प्रेरित किया है।

हुंडई मोटर का पहली तिमाही मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा 

दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर का शुद्ध लाभ पहली तिमाही (जनवरी- मार्च) में 30 प्रतिशत बढ़ा है। घरेलू बाजार में नए एसयूपी वाहनों की मजबूत मांग इसकी वजह रही। 

हुंडई ने बयान में कहा कि वर्ष 2019 की जनवरी- मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़कर 954 अरब वॉन (83 करोड़ डॉलर) हो गया है। 
कंपनी को इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में घाटा हुआ था। तब कंपनी ने आठ साल में पहली बार तिमाही घाटा दर्ज किया था। 

हुंडई ने कहा कि हुंडई पैलिसेड और जी 90 समेत नए वाहनों की मजबूत बिक्री से मुनाफे में सुधार आया। हुंडई की फ्लैगशिप एसयूपी मॉडल पैलिसेड ने घरेलू बिक्री में 8.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में कमजोर मांग के चलते उसकी वैश्विक बिक्री 4.9 प्रतिशत गिरकर 837,420 इकाइयों की रही है। कंपनी का पहली तिमाही परिचालन लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 825 अरब वॉन पर पहुंच गया, जबकि आय 6.9 प्रतिशत बढ़ी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement