Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero Destini 125 और Honda Activa सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़े ऑफर का ऐलान

Hero Destini 125 और Honda Activa सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़े ऑफर का ऐलान

Honda Activa 125 की टक्कर में Hero की Destini 125 से रही है। ऐसे में Honda Activa पर जारी ऑफर के बाद अब Hero ने भी Destini 125 पर बडे ऑफर का ऐलान कर दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 18, 2021 17:18 IST
Hero Destini 125 और Honda Activa सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़े ऑफर का ऐलान- India TV Paisa
Photo:HEROMOTOCORP.COM

Hero Destini 125 और Honda Activa सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़े ऑफर का ऐलान

नई दिल्ली: Honda Activa 125 की टक्कर में Hero की Destini 125 से रही है। ऐसे में Honda Activa पर जारी ऑफर के बाद अब Hero ने भी Destini 125 पर बडे ऑफर का ऐलान कर दिया है। जो ग्राहक टू व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे है उनके लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल Hero ने Destini पर 12000 रुपए तक के बड़े कैशबैक के ऑफर की घोषणा की है। अगर आप EMI, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से खरीदारी करते है तो इसका लाभ आपको मिलेगा। वहीं सरकारी कर्मचारियों को 2500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी Destini 125 पर 3000 रुपए तक के एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस अपने सभी स्कूटर पर दे रही है। Hero Destini 125 की एक्सशोरुम कीमत 66960 रुपए से शुरु होती है। उपभोक्‍ता घर बैठे ऑनलाइन भी अपनी मनपसंद बाइक eshop.heromotocorp.com से भी खरीद सकते हैं।

पढ़ें- 769 रुपए में मिलने वाला LPG गैस सिलेंडर मिल रहा मात्र 69 रुपए में

पढ़ें- Good News: नया वाहन खरीदने पर मिल रही है 30 हजार रुपए की बड़ी सब्सिडी, अभी उठाएं फायदा

Hero Destini 125 की विशेषताएं

Hero Destini  125 में 124.6 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो की अधिकतम पावर देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.6 लीटर है। यह 50-55 किलो की माइलेज देती है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि Hero Destini 125 BS6 मॉडल इसके BS4 मॉडल से 11 फीसद तक अधिक माइलेज देगा।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 111.5 किलो और 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक है।

Honda Activa 6G पर बड़ा ऑफर

Honda Activa पर कंपनी ने बड़े ऑफर की घोषणा कर दी है। आप अगर एक्टिवा खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस ऑफर का फायदा आप उठा सकते है। टू व्हीलर आज हर घर की जरुरत बन गया है। कार के साथ में लोग एक टू व्हीलर भी रखना चाहते है। ऐसे में Honda Activa 6G की खरीद पर कंपनी 100 फीसदी फाइनेंस का ऑफर दे रही है। इसके साथ ही 5000 रुपए के कैशबैक भी Activa 6G की खरीद पर दिया जा रहा है। कैशबैक का यह ऑफर उन ग्राहकों को दिया जाएगा जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए पेमेंट करेंगे।

Honda Activa 6G के STD वेरिएंट की कीमत 66,799 रुपए और DLX में वेरिएंट की कीमत 68,544 रुपए है। कंपनी ने Activa 6G को 2,499 की EMI पर खरीदने का ऑफर भी दे रही है। ऐसे में यह आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकती है। Honda Activa 6G को अगर आप खरीदना चाहते है तो आप अपने नियरेस्ट Honda टू व्हीलर शोरुम में विजिट कर सकते है। 

पढ़ें- Swift Dzire पर बड़ा ऑफर, कंपनी ने किया बड़े डिस्काउंट का ऐलान

पढ़ें- Swift पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान, सस्ते में घर ले जाएं अपनी पसंदीदा कार

इसके अलावा हीरो (Hero) ने अपनी लोकप्रिय और सबसे ज्‍यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्‍स बीएस6 (HF deluxe BS6) पर भी ऑफर्स की बरसात की है। एचएफ डीलक्‍स किक स्‍टार्ट वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत उत्‍तर प्रदेश में 51,400 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत कंपनी ये बाइक केवल 48,400 रुपये में उपलब्‍ध करवा रही है। हीरो एचएफ डीलक्‍स बीएस मोटरसाइकिल का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 9.6 लीटर का है। इस तरह आप एक बार फुल टैंक करवाने पर आराम से 600 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

पढ़ें- Panasonic का बड़ा धमाका, बाजार में उतारें रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, पंखे की नई रेंज, देखें डिटेल्स

पढ़ें- LPG Gas Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, फटाफट चेक करें नए रेट

12,000 रुपए तक की बचत

पाइन लैब्‍स के जरिये खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त कैशबैक मिल रहा है। यानी अधिकतम 12,000 रुपये तक की बचत का फायदा चुनिंदा डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स के साथ हीरो के सभी टू-व्‍हीलर्स पर उठाया जा सकता है।

3000 रुपए का कैश डिस्‍काउंट

इतना ही नहीं कंपनी एचएफ डीलक्‍स किक स्‍टार्ट पर 3000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और एचएफ डीलक्‍स (सेल्‍फ स्‍टार्ट) पर 2000 रुपये का एक्‍सचेंज/लॉयल्‍टी बोनस दे रही है। सरकारी कर्मचारियों को हीरो के सभी मॉडल्‍स पर 2500 रुपये तक की स्‍पेशल छूट दी जा रही है। 

पढ़ें- इन टू व्हीलर से हो सकती है कई हजार रुपए सालाना की बचत, ऐसे उठाएं फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement