Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो ने डेस्टिनी-125 और मेस्ट्रो एज-125 का बीएस-6 वर्जन किया लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स समेत पूरी जानकारी

हीरो ने डेस्टिनी-125 और मेस्ट्रो एज-125 का बीएस-6 वर्जन किया लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स समेत पूरी जानकारी

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी-125 (Hero Destini 125 bs6) और मेस्ट्रो एज-125 (Hero Maestro Edge 125) का बीएस-6 वर्जन लॉन्च किया है।

Written by: India TV Business Desk
Published : February 16, 2020 14:15 IST
hero destini 125 BS-6, maestro edge 125 bs6, Hero hero motocorp- India TV Paisa

Hero Motocorp launches bs6 compliant hero destini 125 and maestro edge 125 in indian market

नई दिल्ली। दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी-125 (Hero Destini 125 bs6) और मेस्ट्रो एज-125 (Hero Maestro Edge 125) का बीएस-6 वर्जन लॉन्च किया है। आप भी जानिए बीएस-6 वर्जन वाले डेस्टिनी-125 और मेस्ट्रो एज-125 के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत क्या है।

hero destini 125 BS-vi and hero maestro edge 125 BS-vi price

hero destini 125 BS-vi and hero maestro edge 125 BS-vi price

हीरो डेस्टिनी-125 और हीरो मेस्ट्रो एज-125 बीएस-6 की ये है कीमत

सबसे पहले दोनों गाड़ियों के दाम की बात करें तो, राजधानी दिल्ली में डेस्टिनी-125 (एलएक्स) की एक्स शोरूम कीमत 64,310 रुपए और डेस्टिनी-125 (वीएक्स) की कीमत 66,800 रुपए रखी गई है। अगर बात मेस्ट्रो एज की करें तो कंपनी ने राजधानी दिल्ली में Hero Maestro Edge 125 BS-6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,950 रुपए, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,150 रुपए और एलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,650 रुपए रखी गई है। 

Hero Maestro Edge 125 BS-6 price

Hero Maestro Edge 125 BS-6 price

Hero Maestro Edge 125 BS6 के ये हैं फीचर्स, इंजन और डाइमेंशन

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Maestro Edge 125 BS6 में नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी दी है, जिस कारण अलग रोशनी में पेंट शेड चेंज होता है। वहीं BS6 Maestro Edge 125 बीएस-6 के इंजन और पावर की बात करें तो इस स्कूटर में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 9 bhp का पावर और 5500 rpm पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Maestro Edge 125 BS6 के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1843 mm, चौड़ाई 718 mm, ऊंचाई 1188 mm, व्हीलबेस 1261 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 110 किलो, कर्ब वेट 110 किलो, अधिकतम पेयलोड 130 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 5.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hero Destini 125 BS6 Features

Hero Destini 125 BS6 Features

Hero Destini 125 BS-6 के फीचर्स, इंजन और डाइमेंशन

Hero Destini 125 BS-6 में क्रोम 3D लोगो और नई सिग्नेचर LED दी गई है। इसी के साथ नए बीएस-6 वेरिएंट में नया मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन भी है। वहीं अगर बात की जाए इसके इंजन और पावर की तो Hero Destini 125 BS6 में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि Hero Destini 125 BS6 मॉडल इसके BS4 मॉडल से 11 फीसद तक अधिक माइलेज देगा।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 111.5 किलो और 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक है। सस्पेंशन के मामले में Hero Destini 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में वेरिओमैटिक ड्राइव गियरबॉक्स और ड्राई, सेंट्रीफुगल क्लच दिया गया है।

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से सभी वाहनों का बीएस-6 में कन्वर्ट होना अनिवार्य है, जिसके चलते देश और दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को बीएस-6 में बदल रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल में 10 से 11 प्रतिशत ज्यादा माइलेज मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement